पांच जगहों पर दिखा आग का कहर, जुड़वां बच्चों की जलकर मौत, तीन झुलसे

Update: 2016-04-11 14:12 GMT

बलरामपुर: जिले में सोमवार को आग का कहर चारों ओर देखने को मिला। आग की वजह से दर्जनों घर जलकर खाक हो गए। वहीं लाखों का नुकसान भी हुआ। एक घटना में जहां दो जुड़वां बच्चों की आग में जलकर मौत हो गई वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से से झुलस गए।

पहली घटना-

जुड़वां भाईयों की मौत

-थाना पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम सकरीकुइयां के मजरा जब्बारडीह की घटना।

-कमालुद्दीन के घर उस वक्त आग लगी जब उनकी 15 वर्षीय बेटी घर में खाना पका रही थी।

-आग को देख कमालुद्दीन की बेटी ने अपने 8 वर्षीय जुड़वां भाईयों कुतुबुद्दीन और अकबर को भागने की आवाज लगाई।

-इस दौरान बच्चे घर में रखा कुछ सामान लेने के लिए रुके जिससे वे आग की चपेट में आ गए।

-आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में दोनों की झुलसकर मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही यूपी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ.एसपी यादव ने मौके का दौरा किया और मृतक के परिजनों को लोहिया आवास और मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया।

मौके पर मंत्री एसपी यादव।

दूसरी घटना-

26 घर जलकर खाक

-जिले के गैसडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडरौना के मजरा पतुली की घटना।

-अचानक लगी आग में करीब 26 फूस के घर जलकर खाक हो गए।

-सूचना देने के बाद भी समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंचने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

-गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

इस भीषण अग्निकांड में तीन लोग झुलस गए। मुस्लिम (40 वर्ष), कलीमुननिशा (35 वर्ष) और शाकरूननिशा (37 वर्ष) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं अग्निकांड में एक मवेशी की भी झुलसकर मौत हो गई। अग्निकांड में करीब 15 बीघा गन्ने की फसल भी जलकर राख हो गई।

तीसरी घटना-

एक बीघा गेहूं की फसल जली

अगलगी की तीसरी घटना रेहरा बाजार क्षेत्र की है। जहां एक पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने मस्तराम चौबे के एक बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।

चौथी घटना-

आधा दर्जन घर जले

चौथी घटना ललिया थाना क्षेत्र के गांव तिरकौलिया की है। जहां अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। लेखपाल और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

पांचवी घटना-

15 एकड़ फसल में लगी आग

पचपेड़वा थाना क्षेत्र के गांव बंजारीपुरवा में एक साधु की कुटिया में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आस-पास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें 13 एकड़ गन्ने तथा ढाई एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

Tags:    

Similar News