कार में दो शव मिलने से हड़कम्प, दम घुटने से मौत होने की आशंका

अंदेशा है कि दोनों युवकों की मौत कार में दम घुटने से हुई। बताया ये भी जाता है कि कार में कार्बन मोनोआक्साइड गैस के चलते मौत हो सकती है।;

Update:2019-05-10 11:17 IST
हादसे में बरामद कार की फोटो

मेरठ(उप्र): मेरठ के जानी थाना इलाके में भोला झाल के पास देर रात एक कार में दो लोगों की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। कार की अगली खिड़की के लॉक खुले थे जबकि शीशे बंद थे। सूचना पाकर एसपी देहात और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे।

अंदेशा है कि दोनों युवकों की मौत कार में दम घुटने से हुई। बताया ये भी जाता है कि कार में कार्बन मोनोआक्साइड गैस के चलते मौत हो सकती है।

ये भी देंखे:TIME मैगजीन ने PM मोदी को लेकर छापा विवादित कवर फोटो,बताया ‘डिवाइडर इन चीफ’

दरअसल, जानी इलाके में भोला की झाल स्थित बिजली घर के सामने नहर किनारे पर रात में एक कार को संदिग्ध अवस्था में खड़ी देखा गया। देखा गया कि कार में दो व्यक्ति अगली सीटों पर लेटे थे।

कोई हरकत न होने पर ग्रामीणों ने पास ही भोला की झाल पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कार की अगली दोनों खिड़कियों के लॉक खुले मिले। पुलिस ने खिड़की खोलकर दोनों व्यक्तियों की हालत देखी तो दोनों मृत मिले।

एक व्यक्ति शर्ट नहीं पहने था, जबकि दूसरा व्यक्ति पेंट व शर्ट पहने था। ड्राइविंग सीट और बगल वाली सीट पर दोनों थे। दोनों के पैर डैस बोर्ड पर थे और हाथ सीने पर रखे थे। कार की तलाशी में एक युवक की जेब से आईडी और मोबाइल फोन मिला। आईडी ब्रजपाल पुत्र राम सिंह निवासी अब्दुल्लापुर मेरठ के नाम से थी।

इस दौरान पुलिस को मिले मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम सत्यपाल सिंह बताया। पुलिस ने उससे ब्रजपाल (45) के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह उसका छोटा भाई है, जो उद्योगपुरम परतापुर में एसडीओ कुलदीप तोमर की इंडिगो कार चलाता था।

इसके बाद पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी सत्यपाल सिंह को दी। घटना की सूचना पर एसपी देहात अविनाश पांडेय, फोरेंसिक टीम और ब्रजपाल का भाई सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंच गया। जिसने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार सुबह ब्रजपाल घर से बताकर गया था कि उद्योगपुरम के एसडीओ शहर से बाहर गए हैं।

ये भी देंखे:शुभ मंगल सावधान का सीक्वल LGBTQ की स्टोरी पर ‘आयुष्मान’ प्ले करेगें गे-रोल

वह कार की बैटरी ठीक कराकर घर जल्दी लौट आएगा। दूसरे व्यक्ति की पहचान नरेंद्र त्यागी (55) पुत्र बाबूराम निवासी फाजलपुर कंकरखेड़ा के रूप में की। वह बिजलीघर पर गार्ड था। पुलिस को दोनों लोग कार में मृत मिले हैं। अंदेशा है कि वह नशे में होने के कारण कार में ही सो गए। एसी से निकली गैस के चलते कार में उनका दम घुट गया और मौत हो गई। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगी।

एसपी देहात का कहना है कि दोनों लोगों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। अंदेशा है कि दोनों की मौत कार में दम घुटने से हुई होगी। जांच में कार का एसी चला हुआ था, जिसमें से कार्बन मोनोआक्साइड गैस निकली। अंदेशा जताया गया कि दोनों लोग होश में नहीं थे और गैस के चलते कार में उनका दम घुट गया।

Tags:    

Similar News