घर से भागे प्रेमी जोड़े के पकड़े जाने पर पंचायत ने सुनाया फैसला, परिवार की सहमति से करवा दी नाबालिग की शादी
सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र में गुरुवार (4 मई ) रात प्रेमी के साथ पकड़ी गई छठवी की छात्रा की शादी पुलिस के सामने करा दी गई। फ़ोन पर बातचीत के बाद प्रेमी उससे मिलने उसके गांव पहुच गया था
गोरखपुर: गुलरिहा के महराजगंज इलाके में गुरुवार (4 मई ) रात प्रेमी के साथ पकड़ी गई छठवीं की छात्रा की शादी पुलिस के सामने करा दी गई। फ़ोन पर बातचीत के बाद प्रेमी उससे मिलने उसके गांव पहुच गया था ।परिवार के लोगों ने उसे पकड़ कर पहले बुरी तरह से पीटा और बाद में युवक के घर वालों के आने पर रात में ही पंचायत के बाद दोनों की पुलिस चौकी के सामने मंदिर में शादी कराने का फैसला लिया।
कैसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी ?
- 15 वर्षीय किशोरी की चिलुअताल के सिक्टौर गांव में रिश्तेदारी है। एक साल पहले वह रिश्तेदार के घर गई थी।
-वहां उसकी पहचान एक युवक से हो गई। दोनों चोरी छिपे मिलने लगे। फोन पर बात करने के बाद युवक गुरुवॉर की रात 10 बजे किशोरी से मिलने महराजगंज पंहुचा।
- किशोरी घर से बाहर निकली तो परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया।
- युवक की पिटाई करने के बाद सूचना उसके घरवालो को दी। परिवार के लोग पहुंचे तो युवक के साथ ही किशोरी को लेकर सरहरी पुलिस चौकी के सामने स्थित दुर्गा मंदिर चले गए।
- रिश्तेदारों के जुटने पर पुलिस चौकी के सामने पंचायत शरू हो गई। जिसमे सरहरी पुलिस चौकी के सिपाही भी शामिल थे।
- पंचायत में दोनों परिवार की सहमति से रात 11 बजे वहीं मंदिर में उनकी शादी करा दी।
इस मामले पर सीओ गोरखनाथ चारू निगम ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में नाबालिक की शादी होना गंभीर बात है। इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।