आज से काशी दौरे पर मुख्यमंत्री, मोदी सरकार की उपलब्धियों से कराएंगे जनता को रू ब रू

27 मई को सुबह काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे फिर वाराणसी के गंगा घाट एवं वाराणसी में चल रहे है विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे। इसमें आईपीडीएस के काम वाराणसी रामनगर पुल और अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण भी शामिल है।;

Update:2017-05-26 07:28 IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वो मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों से जनता को रूबरू कराएंगे और विकास कामों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां वाराणसी में जोर शोर से हो रही है और पूरे शहर को भगवा रंग में रंगा जा रहा है।

आगे स्लाइड्स में मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम...

व्यस्त कार्यक्रम

मुख्यमंत्री वाराणसी में 26 मई को शाम पांच बजे पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी मोदी सरकार के कार्यकाल पर लगी प्रदर्शनी का भ्रमण करेंगे और फिर वाराणसी के कटिंग मेमोरियल के मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम होगा।

दूसरे दिन 27 मई को सुबह काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे फिर वाराणसी के गंगा घाट एवं वाराणसी में चल रहे है विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे। इसमें आईपीडीएस के काम वाराणसी रामनगर पुल और अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण भी शामिल है।

इसके बाद बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में 1011 ग्राम पंचायतों के साथ सम्मलेन में हिस्सा लेंगे और फिर वापस सर्किट हाउस पहुंच कर वाराणसी में हो रहे सरकारी कामों की समीक्षा बैठक करेंगे।

जोरदार तैयारियां

वाराणसी के जिस मैदान में मोदी सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी लगनी है, और जहां सीएम को जनसभा करनी है, वहां गुरुवार को मंच बनाने और प्रदर्शनी को आखिरी रूप देने का काम जारी रहा।

राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी का कहना है कि हमारे लिए दोहरी ख़ुशी का मौका है। एक तो मोदी सरकार के 3 साल पूरे हुए हैं, वहीं मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ वाराणसी आ रहे हैं। इसलिए शहर को हम दुल्हन की तरह सजा रहे हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर शहर के विभिन्न चौराहों पर उनके स्वागत के बैनर-पोस्टर लग चुके हैं। जिला प्रशासन भी स्टैंड बाई मोड में है। वाराणसी के मेयर रामगोपाल मोहले ने बताया कि मुख्यमंत्री किसी भी विभाग या कार्यालय का निरीक्षण कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

26 मई

1. शाम 4:45 बजे - मुख्यमंत्री का आगमन बाबतपुर एयरपोर्ट

2. 5:20 से 5:55 बजे तक सर्किट हाउस

3. 7:00 बजे से 8:30 बजे तक वाराणसी के कटिंग मेमोरियल मैदान में जनसभा।

4. शाम 8 :40 से 9:30 बजे तक सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक

तत्पश्चात रात्रि विश्राम।

27 मई

1. सुबह 6:30 बजे बाबा काल काल भैरव मंदिर दर्शन

2. सुबह 6:55 बजे बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन

3. 7:40 से 10:10 तक निरीक्षण - मंडलीय अस्पताल शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल, चौकाघाट - लहरतारा ओवर ब्रिज, सामनेघाट - रामनगर पुल, दुर्गाकुंड एवं शंकुलधारा पोखरा।

4. 10 :15 से 10:45 तक पीएम के संसदीय कार्यालय में जन सुनवाई।

5. 11:00 बजे सर्किट हाउस।

6. 11:30 से 12:20 बजे तक बीएचयू स्वतंत्रता भवन में प्रधानों के साथ सम्मेलन।

7. दोपहर 12:30 से 1:15 बजे तक सर्किट हाउस में जलमार्ग विकास प्राधिकरण के अफसरों के साथ बैठक।

8. 1:15 से 2:15 बजे तक केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक।

9. 2:50 से शाम 5 बजे तक कमिश्नरी सभागार में वाराणसी मंडल के विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक।

10. शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए प्रस्थान।

Tags:    

Similar News