Amethi Road Accident: हादसों का वृहस्पतिवार, सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल
Amethi Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसों में दो बच्ची सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Amethi Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसों में दो बच्ची सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (community health center) में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस के एक जवान ने एक बच्ची को गोद में लेकर अपनी गाड़ी पर बैठा कर इलाज के अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंच नामा करवा कर पीएम हेतु पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जायस थाना क्षेत्र (Jais Police Station Area) के अलग- अलग दो दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत और तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। रायबरेली सुल्तानपुर रोड स्थित जायस पेट्रोल पंप के समीप एक कंटेनर की चपेट में आने से नजीर अहमद पुत्र मुज्जफर 74 वर्ष की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई।उपरोक्त नजीर किसी काम से बहादुर पुर जा रहे थे। पीछे से आरहे कन्टेनर ने टक्कर मार दी जिसमे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
दो बाइक की आमने सामने टक्कर
वहीं दूसरी घटना जायस थाना क्षेत्र के नसीराबाद रोड स्थित पंकज महेश्वरी विद्यालय के समीप हुई जहाँ मेहताज अली पुत्र मो, अली निवासी पदम् पुर बिजौलिया परसदेपुर की तरफ से आ रहे थे। वही हनीफ 55 वर्ष निवासी नसीराबाद अपनी भाभी का जगदीशपुर से इलाज कराकर लौट रहे थे। दोनों बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमे हनीफ की मौके पर मौत हो गयी।
बाइक की टक्कर से लड़की घायल हो गई
वहीं घायलों को इलाज हेतु जायस प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया।जहां मेहताज व फकरुंन निशा को इलाज हेतु जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। जबकि सानिया 8 वर्ष का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस में उपचार चल रहा है। वही अमेठी थाना क्षेत्र के भरथीपुर ककवा रोड पर बाइक की टक्कर से सुभी घायल हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।