गाड़ी पार्किंग को लेकर फायरिंग, दो की मौत, दलितों के घरों में तोड़फोड़

यूपी के मेरठ में फलावदा थाना क्षेत्र के सनौता गांव में कार पार्किग को लेकर गुरुवार देर शाम दो संप्रदायों के लोगों में विवाद हो गया।

Update:2017-09-14 22:08 IST
गाड़ी पार्किंग को लेकर फायरिंग, दो की मौत, दलितों के घरों में तोड़फोड़

मेरठ: यूपी के मेरठ में फलावदा थाना क्षेत्र के सनौता गांव में कार पार्किंग को लेकर गुरुवार देर शाम दो संप्रदायों के लोगों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। दलितों के मकानों में लोगों ने तोड़फोड़ की। एसएसपी मंजिल सैनी समेत मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची।

पार्किंग को लेकर विवाद

-जानकारी के मुताबिक, गांव के कुरैशी बिरादरी के दिलशाद और उसके भाई मनसाद ने दलित समुदाय के दरियाव के घर के सामने अपनी कार खड़ी कर दी।

-घर के सामने कार खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

-दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

-जिसके बाद जमकर गाली-गलौज हुई।

-ताबड़तोड़ फायरिंग में दिलशाद और मनसाद की मौत हो गई।

-जबकि पथराव में कई लोग घायल भी हो गए।

यह भी पढ़ें ... लापरवाही: हल्के में ली सहारनपुर हिंसा, क्यों स्पॉट पर नहीं गए यूपी के दो टॉप मोस्ट अधिकारी?

सूचना मिलते ही पहुंची कई थानों की पुलिस

-पथराव और हिंसा की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

-पुलिस के पहुंचने से पहले पथराव में कई लोग घायल हो गए।

-घटना के बाद कुरैशी समाज के लोगों ने कुछ दलित घरों में खड़ी बाइकें तोड़ दी।

-एसपी देहात राजेश कुमार और कई थानों की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला।

-एसएसपी मंजिल सैनी भी मौके पर पहुंचीं।

-पुलिस ने मृतकों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा।

-फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

-बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

-भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स आरोपियों की तलाश में जुटी है।

-हमले में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News