यूपी के इस एयरपोर्ट पर मिले कोरोना वायरस के दो नये संदिग्ध, अस्पताल में भर्ती

इस बीच यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दावां किया कि यूपी में कोरोना वायरस से निपटने के मामलें में स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का इन्फेक्शन रेट कम हो रहा है।;

Update:2020-03-05 21:17 IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के कहर को लेकर मचे हडकंप के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ के चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर दो और कोरोना सन्दिग्धों मिले है। जिन्हे स्थानीय लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

इस बीच यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दावां किया कि यूपी में कोरोना वायरस से निपटने के मामलें में स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का इन्फेक्शन रेट कम हो रहा है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के दो संदिग्धों में से एक, गुरुवार सुबह अबूधाबी से लखनऊ एयरपोर्ट पर आए शिवम पाण्डेय स्कैनिंग में संदिग्ध पाए गए। कानपुर निवासी शिवम को एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने उनके परिजनों से नहीं मिलने दिया और लोकबंधु हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया।

इधर, प्रदेश को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि सब कुछ अंडर कंट्रोल है। 820 बेड आईसोलेशन के लिए तैयार हैं, वहीं 7 मेडिकल कॉलेज भी तैयार कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा मामले पर भी टीम पूरी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...कोरोना वायरस: बढ़ा बीमा कंपनियों पर दबाव, इरडा ने जारी किया सर्कुलर,जानें क्यों?

यूपी में अब तक 10 लाख ट्रैवेलर्स की जांच

यूपी में अब तक 10 लाख ट्रैवेलर्स चेक किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में अभी तक 175 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 157 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, इनके सैंपल में कोई भी इंफेक्शन नहीं पाया गया है।

उन्होंने बताया कि बचे 18 केस में से 6 आगरा के, एक गाजियाबाद के संदिग्ध का सैंपल एनआईवी पुणे भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक़ इन 6 में से 5 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भर्ती आगरा के 6 लोगों से सम्पर्क में आए आगरा के 66 लोगों को 24 घंटे के अंदर ट्रैक किया गया। उन्होंने कहा कि लोग हैंड वाशिंग प्रोटोकाल का पालन करें।

छींक आने पर रुमाल का प्रयोग करें। सोशल स्पेसिंग का ध्यान रखें। विदेशों से आये लोग अपने आप का ज्यादा ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सावधानी की जरुरत है।

कोरोना वायरस: बढ़ा बीमा कंपनियों पर दबाव, इरडा ने जारी किया सर्कुलर,जानें क्यों?

Tags:    

Similar News