Siddharthnagar News: दो अलग दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, मृतकों में एक महिला भी शामिल
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में दो अलग अलग जगहों पर हादसा हो गया है।;
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar News) में गोल्हौरा थानांतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना (Road Accident) में पिता-पुत्र सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई (3 including father and son died)। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, एक घटना सोमवार रात 10 बजे तो दूसरी मंगलवार सुबह छह बजे की है। मृतक पिता -पुत्र महराजगंज जनपद के तथा महिला गोल्हौरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस (Police investigation) कार्रवाई में जुटी हुई है। ग्राम बारदहा चैराहा निवासिनी रीना साहनी 27 वर्ष पत्नी राम नारायण रात 10 बजे टहलने निकली थीं। बांसी- इटवा मार्ग पर वह थाने से पांच सौ मीटर पहले ही सड़क की पटरी से आ रहीं थी कि अज्ञात बाइक की चपेट में आ गईं। जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस को मौके से बाइक की चाभी मिली है। पुलिस चाभी पर लिखे नम्बर के अनुसार वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है।
दूसरी घटना इसी मार्ग पर सुबह 6 बजे की है। बरगदवा चौराहे के पास स्कार्पियो व ट्रक के आमने सामने भिड़ंत से हुई। महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरहरा कंडई निवासी 59 वर्षीय निजामुद्दीन पुत्र महताब हुसैन अपने पुत्र अनवर हुसैन के साथ श्रावस्ती जनपद से तकरीर कर वापस घर जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई। वाहन के आगे का हिस्सा चूर हो गया। इसमे पिता की मौके पर और पुत्र की अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का भी आगे हिस्सा व एक्सल टूट गया है।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस नम्बर के अनुसार वाहन स्वामी का पता करवा रही है। थाना अध्यक्ष छत्रपाल सिंह का कहना है कि मृतकों के परिवार वालों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।