अस्थि विसर्जन कर लौटती जम्मू की दो महिलाएं लापता,परिजन हलकान
हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौटते समय थाना कुतुबशेर के निकट वाहन खराब होने पर पैदल टहलने निकली जम्मू की देवरानी-जेठानी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। इससे परिजनों के साथ साथ पुलिस में भी हड़कंप मचा है। थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज क
सहारनपुर: हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौटते समय थाना कुतुबशेर के निकट वाहन खराब होने पर पैदल टहलने निकली जम्मू की देवरानी-जेठानी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। इससे परिजनों के साथ साथ पुलिस में भी हड़कंप मचा है। थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।
मंगलवार को थाना कुतुबशेर में दी गई तहरीर में जम्मू निवावी मोनिका देवी ने बताया कि वह अपने परिवार सहित विगत 13 जनवरी को अपने पिता बाबूराम के अस्थि विसर्जन के लिए निजी वाहन से हरिद्वार गई थी। वाहन में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ परिवार की ही 50 वर्षीय राजरानी 50 व राजरानी की देवरानी कमलेश सहित कुल 12 सदस्य हरिद्वार गए थे। 14 जनवरी को हरिद्वार से वापसी हुई। 14 जनवरी की अपराह्न करीब 3 बजे थाना कुतुबशेर के निकट अंबाला रोड पर अमृत सिनेमा के सामने उनका वाहन खराब हो गया।
उस वक्त एक मकैनिक को बुलवाया। वाहन ठीक होते समय राजरानी और उसकी देवरानी कमलेश वाहन में बैठे-बैठे थक गई थी, इसलिए घूमने के लिए पैदल ही लोहानी सराय की तरफ निकल गई। लेकिन उसके से वह दोनों लौटकर वापस नहीं आई। परिजनों के मुताबिक काफी देर होने पर दोनों को इधर-उधर तलाश किया गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। दोनों महिलाओं के गुम होने की खबर जैसे ही थाने पर आकर परिजनों ने दी तो पुलिस में भी हड़कंप मच गया। तलाश किए जाने के बावजूद दो दिन बाद भी महिलाओं का कुछ पता नहीं लग सका है। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि दोनों महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है