चमोली हादसा: रायबरेली के दो भाई अभी तक लापता, DNA टेस्ट से होगी तलाश
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बसंतखेड़ा के रहने वाले दो सगे भाई नरेंद्र सिंह और अनिल सिंह लगभग 6 महीने पहले उत्तराखंड के चमोली काम करने गए थे। दोनों ऋषि गंगा पॉवर कॉपोरेशन लिमिटेड कंपनी में बतौर बोर्ड ऑपरेटर काम कर रहे थे।;
रायबरेली : उत्तराखंड के चमोली में तबाही के बाद से लापता रायबरेली के दो भाइयों का 15 दिन बाद भी कुछ पता नही चल पाया है। अब दोनों की खोज के लिए डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी है। इसके लिये उनके परिजनों का ब्लड सैम्पल लेकर उत्तराखंड भेजा गया है। चमोली प्रशासन बरामद किए शवों के डीएनए के जरिये उनकी पहचान करने की कोशिश में है।युवकों के मां का ब्लड सैंपल लेकर देर रात उत्तराखंड भेजा गया है।
ऋषि गंगा पॉवर कॉपोरेशन लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे थे
उल्लेखनीय है कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बसंतखेड़ा के रहने वाले दो सगे भाई नरेंद्र सिंह और अनिल सिंह लगभग 6 महीने पहले उत्तराखंड के चमोली काम करने गए थे। दोनों ऋषि गंगा पॉवर कॉपोरेशन लिमिटेड कंपनी में बतौर बोर्ड ऑपरेटर काम कर रहे थे। ऋषि गंगा कम्पनी चमोली जिले के थाना जोशीमठ के रेनी गांव तपोवन में पॉवर ग्रिड का काम कर रही है।
फॉरेंसिक टीम की मदद से लापता युवकों का डीएनए मिलान
चमोली में आई तबाही के बाद दोनों भाइयों का परिवार से संपर्क टूट चुका है और परिजन किसी तरह की अनहोनी से परेशान हैं।दोनो भाइयों का पता लगाने के लिये जिला प्रशासन काफी सक्रिय है,जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को ब्लड सैंपल भेजने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके बाद एसडीएम अंशिका दीक्षित ने नायब तहसीलदार रितेश सिंह और फॉरेंसिक टीम की मदद से लापता युवकों के डीएनए मिलान के लिए युवकों की मां का ब्लड सैम्पल लेकर उत्तराखंड भेजा। जिससे त्रासदी के बाद में मिले लावारिस शवों के डीएनए मिलान के जरिये पहचान किया जा सके।
ये भी पढ़े.......औरैया: तमंचे की नोक पर सब्जी आढ़ती से लूटे एक लाख, जांच में जुटी पुलिस
रायबरेली के दो युवक का पता नहीं लगा
उत्तराखंड के चमोली में तबाही को काफी दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक रायबरेली के दो युवक का पता नहीं लग पाया है। जिसके कारण दोनों की खोज के लिए डीएनए के सैंपल से इन्हें ढूढ़ने के लिए युवकों की मां का सैंपल उत्तराखण्ड भेजा गया है।
रिपोर्ट : नरेन्द्र सिंह
ये भी पढ़े.......गोलीबारी से कांपे लोग: भयानक हमले से दहला अमेरिका, 3 की मौत, 2 घायल
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।