Lucknow News: 1090 चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार, सभी बाल बाल बचे, देखें वीडियो

Lucknow News: गाड़ी पलटते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया है। लेकिन, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-10-03 10:07 IST

1090 चौराहा के पास पलटी कार (सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1090 चौराहे के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया है। लेकिन, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। ये हादसा गोमती नगर थाना क्षेत्र में हुआ है।

सड़क हादसे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि भीमराव अम्बेडकर पार्क की तरफ जा रही आई 20 कार बेकाबू होकर पलट जाती है। मौके पर भारी भीड़ का जमावड़ा लग जाता है और देखते ही देखते ही अफरा तफरी का माहौल बन जाता है। लेकिन, कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच जाते हैं और एक बड़ा हादसा होने से टल जाता है। गनीमत रही अन्य कोई व्यक्ति इस कार हादसे का शिकार होने से बच गया। मौके पर जमा हुई भीड़ ने कार को सीधा किया। हालांकि इस मामले पर अभी पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News