Unnao: बिहार से जयपुर जा रही बस डिवाइडर तोड़ खंती में पलटी, चालक की मौत, 11 लोग घायल

Unnao: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बाबूखेड़ा गांव के पास बिहार से राजस्थान जयपुर जा रही बस बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ खंती में पलट गई। हादसे में बस चालक की मौत व एक दर्जन यात्री घायल हो गए।;

Report :  Naman Mishra
Update:2022-05-24 17:59 IST

पलटी हुई बस।

Unnao: जनपद के औरास थाना क्षेत्र (auras police station area) के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे (Lucknow Agra Expressway) पर बाबूखेड़ा गांव के पास मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी स्लीपर बस बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ खंती में पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब बस यात्रियों को लेकर बिहार से राजस्थान जयपुर जा रही थी। हादसे में बस चालक की मौत व एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे (Lucknow Agra Expressway) पर बिहार से राजस्थान जयपुर जा रही लगभग 55 यात्रियों से भरी स्लीपर बस चालक की लापरवाही से औरास थाना क्षेत्र (auras police station area) के किलोमीटर संख्या 276 पर बाबूखेड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे खंती में जा पलटी जिससे चालक की मौत हो गई। जब कि 11 लोग घायल हो गए।

घटना से यात्रियों में मची चीख पुकार

घटना से यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी। यात्री खिड़की तोड़ कर बाहर निकल कर जान बचाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा व औरास पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों व अन्य यात्रियों को बस से निकाल कर घायलों को सीएचसी भिजवाया।

हादसे में चालक की मौत

हादसे में मध्यप्रदेश मुरैना सबलगढ़ी के सीतापुर बस्ती बालाजी मंदिर के पास रहने वाले बस चालक करन कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिहार प्रांत जिला गोपालगंज थाना भावे के चनारे गांव निवासी तीस वर्षीय अभ्यास, जिला व थाना सुपौल निवासी रतन कामद, जिला घरदौल थाना श्रीनगर के मदेहसरा गांव निवासी शबाना, जिला मधुबनी थाना नखनौर के परमेसरा गांव निवासी अशोक कुमार व निशा कुमार व गाजियाबाद के सी 359 नंदग्राम निवासी कशिश पांडेय व जिला संभल थाना गुन्नौर असीसपुर निवासी आसिफ सहित अन्य तीन लोग घायल हो गए। जिनमें जख्मी अभ्यास को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। निशा कुमारी, व रतन कामद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा: थाना प्रभारी

यात्रियों के मुताबिक बस चालक नशे में था। जिसकी वजह से बस में सफर कर रहे यात्री हादसे का शिकार हो गए। थाना प्रभारी संजीव कुमार शाक्य (police station in-charge sanjeev kumar shakya) ने बताया कि मृतक चालक करन कुशवाहा का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में कुछ लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trauma Center) व उन्नाव जिला अस्पताल (Unnao District Hospital) भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News