उन्नाव रेप केस सड़क हादसा/साजिश: पीड़िता और वकील की हालत बेहद गंभीर

हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई भी FIR दर्ज नहीं हुई है। मगर ADG राजीव कृष्णन ने पीड़िता के परिजनों से FIR दर्ज करवाने के लिए कहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कई दिग्गज नेताओं की इस हादसे के बाद हॉस्पिटल पहुंचने की संभावना है।

Update:2019-07-29 08:53 IST
उन्नाव रेप पीड़िता लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, हालत गंभीर; टूट गईं हड्डियां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में उन्नाव रेप पीड़िता, वकील और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि इस हादसे में पीड़िता की चाची और उसकी मौसी दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: आज राज्यपाल पद की शपथ लेंगी आनंदीबेन पटेल, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

बता दें, हादसे के बाद उन्नाव रेप केस की पीड़िता लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है लेकिन उनकी हालत काफी नाजुक है। पीड़िता और वकील को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया गया है। उनकी कई हड्डियां टूट गई हैं और सिर पर भी काफी चोट आई है। बता दें, पीड़िता और वकील की हालत अब बेहद नाजुक हो गयी है।

यह भी पढ़ें: ‘जय श्री राम’ न बोलना मुस्लिम किशोर को पड़ा भारी, 4 लोगों ने लगाई आग

वहीं, इस मामले ने अब सियासी मोड़ ले लिया है। अब तमाम दिग्गज नेता इसपर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जब पीड़िता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया तब लखनऊ जोन के ADG राजीव कृष्णन भी वहां पहुंचे। इस मामले में उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: आतंकी खतरे के बाद जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात, विपक्ष का विरोध

हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई भी FIR दर्ज नहीं हुई है। मगर ADG राजीव कृष्णन ने पीड़िता के परिजनों से FIR दर्ज करवाने के लिए कहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कई दिग्गज नेताओं की इस हादसे के बाद हॉस्पिटल पहुंचने की संभावना है।

यहां जानें उन्नाव रेप कांड और हादसे से जुड़े तथ्य

  • पीड़ित परिवार के साथ 10 सुरक्षाकर्मी जो हमेशा रहते थे, वह आज क्यो नहीं थे। ट्रक के नंबर पर काला पेंट क्यों चढ़ाया गया?
  • ट्रक तेज़ गति और उल्टी दिशा में क्यों आ रहा था? रायबरेली जेल से निकलने के बाद पीड़िता की कार की रेकी किसने की?
  • जेल मिलने गया पीड़ित परिवार, यह जानकारी आरोपी विधायक के परिजनों को किसने दी रास्ते मे वो कौन से शख्श थे, जिन्होंने पीड़ित के कर चालक से रास्ता पूछा था?
  • हादसे की सूचना देने के बावजूद पुलिस देर से क्यों पहुंची? जबकि घटनास्थल से थाने की दूरी मात्र 10-15 मिनट की है।
  • ट्रक के नंबर से पता चलता है कि ट्रक हाल ही ट्रांसफर किया गया है। ट्रक देवेंद्र किशोर नाम के व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है, इससे पहले ट्रक किसके नाम खरीदा गया था ?

Tags:    

Similar News