Atiq Son Asad Encounter: 'माफियाओं को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध'...असद की मौत पर ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा

Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा माफियाओं को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Update:2023-04-13 20:56 IST
प्रशांत कुमार (Social Media)

Asad Ahmed Encounter: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में गुरुवार (13 अप्रैल) को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) का पुलिस ने एनकाउंटर किया। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही असद फरार चल रहा था। असद के एनकाउंटर के बाद ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने यूपी STF को बधाई दी।

ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि 'सरकार अपराधियों और माफियाओं को मिटाने के प्रति प्रतिबद्ध है। सरकार और प्रदेश की कानून-व्यवस्था जीरो टॉलरेंस की नीति (Zero Tolerance Policy) पर काम कर रही है। आगे भी हमारी आम जान की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता कायम रहेगी। उन्होंने कहा, जीरो टॉलरेंस की नीति हमेशा सार्थक परिणाम देती है, जैसा असद मामले में देखने को मिला।

'उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या चुनौती थी'

प्रशांत कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, '24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या एक बड़ी घटना थी। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया गया था। उमेश पाल की हत्या बम फेंक कर की गई थी। गवाह (उमेश पाल) की सुरक्षा के लिए जो पुलिस जवान थे वो भी इस वारदात में शहीद हुए। ये खुले तौर पर प्रशासन और कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती थी।'

प्रशांत कुमार- 5-5 लाख के इनामी थे अपराधी

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा, 'उमेश हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। जिसके बाद कार्रवाई हुई। आज झांसी में असद और उसके साथ गुलाम का एनकाउंटर हुआ। एनकाउंटर में दोनों लोगों की पहचान हुई। स्थानीय स्तर पर और सरकार के स्तर पर भी फरार अपराधियों पर 5-5 लाख का इनाम रखा गया था। अरमान, असद, गुड्डू और साबिर, गुलाम वारदात में शामिल थे।'

ADG लॉ एंड आर्डर- जघन्य हत्याकांड के बाद विशेष टीम थी एक्टिव

उन्होंने बताया, 'उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस की टीम अकाउंट फॉर्म करने में लगी थी। इस घटना पर वारंट लेकर गुजरात के साबरमती और बरेली जेल भी गई थी। हमारा मकसद नामजद आरोपियों को प्रयागराज लाना था। जिस तरह की जघन्य हत्याकांड को अपराधियों ने अंजाम दिया था, उसके बाद एक विशेष टीम और पुलिस बल उनके पीछे लगे थे।'

UP STF ने अंजाम तक पहुंचाया

असद के एनकाउंटर मामले में प्रशांत कुमार ने बताया कि, 'यूपी STF को 12:30 से 1 के बीच सूचना मिली कि उमेश पाल हत्याकांड के दोनों आरोपी इसी इलाके में हैं। मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चली। इस पुलिस ऑपरेशन को एसटीएफ ने अंजाम दिया। दोनों तरफ से गोलियां चली। मुठभेड़ में दोनों अपराधी घायल हुए। आख़िरकार उनकी मृत्यु हो गई।' गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए एनकाउंटर हुआ है। प्रशांत कुमार ने बताया कि, उनके पास से विदेशी हथियार मिले हैं।

STF टीम में 2 कमांडो समेत 12 लोग

एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि, 'STF टीम ने सफलतापूर्वक एनकाउंटर को अंजाम दिया। उन्होंने बताया इस टीम में एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के साथ 2 कमांडो समेत 12 लोग थे। प्रशांत कुमार ने आगे कहा, अपराध के प्रति सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन होता रहेगा। एसटीएफ और पुलिस आगे भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी। समय-समय पर जो अपडेट आएगा आपसे (मीडिया) से साझा की जायेंगी।'

अब तक 184 बदमाश ढेर, 13 पुलिस वाले भी शहीद

ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने व्यक्तिगत रूप से STF के साथियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, एसटीएफ ने कठिन परिस्थितियों में अच्छी तरह ऑपरेशन को अंजाम दिया। जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। सभी लोगों को धन्यवाद। इसी तरह आगे भी अपेक्षा रहेगी। साथ रहकर काम करते रहेंगे। उन्होंने बताया अब तक 184 बदमाश मारे जा चुके हैं। इस दौरान 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए।

Tags:    

Similar News