UP Budget 2024 Live: उत्तर प्रदेश का विधानमंडल बजट सत्र आज यानी शुक्रवार (2 फरवरी) से शुरु हो गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दोनों सदनों के संयुक्त अभिभाषण के साथ शुक्रवार से यूपी विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हुआ। यह साल 2024 में विधानमंडल का प्रथम सत्र और 18 वीं विधानसभा का सातवां सत्र है। बता दें कि पांच फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे। उसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।यहां देखें लाइव अपडेटयोगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश होगायोगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह तीसरा बजट पेश होगा, जिसका आकार लगभग 7.3 लाख करोड़ अनुमानित है। बजट में अयोध्या काशी, मथुरा व अन्य तीर्थ क्षेत्रों के विकास पर फोकस कर सरकार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को धार देगी, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बजट के जरिए युवाओं महिलाओं, किसानों और कामगारों को साधने का भा प्रयास किया जाएगा।