आतंकी वारदातों से निपटने के लिए स्वाट टीम को ट्रेनिंग देगी यूपी एटीएस

यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) आपराधिक और आतंकवादी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जिलों की स्पेशल वेपन एंड टैक्टिक्स (स्वाट) टीमों को ट्रेनिंग देगी। जिससे विपरीत स्थितियों में भी यह टीमें अपराधियों का मुकाबला कर सकें।;

Update:2017-08-20 15:26 IST

लखनऊ: यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) आपराधिक और आतंकवादी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जिलों की स्पेशल वेपन एंड टैक्टिक्स (स्वाट) टीमों को ट्रेनिंग देगी। जिससे विपरीत स्थितियों में भी यह टीमें अपराधियों का मुकाबला कर सकें।

इसी सिलसिले में अमौसी स्थित प्रशिक्षण केंद्र SPOT पर 21 अगस्त से 23 सितंबर तक 5 हफ्तों की ट्रेनिंग आयोजित होगी।

41 पुलिसकर्मी लेंगे भाग

-प्रशिक्षण में आगरा और वाराणसी जिलों की स्वाट टीमें भाग लेंगी।

-दोनों ​जिलों से कुल 41 पुलिसकर्मी प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे।

-मूल प्रशिक्षण 4 सप्ताह का होगा और पांचवा सप्ताह में परीक्षा होगी।

-इसमें इन चारों सप्ताहों में प्राप्त प्रशिक्षण की लिखित और शारीरिक परीक्षा ली जाएगी।

-पांच चरणों के प्रशिक्षण में जोनल मुख्यालय के जिलों के स्वाट टीमों को दक्ष किया जाएगा।

-छापे, इन्ट्री/तलाशी के तरीके और अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हथकड़ी लगाने का प्रशिक्षण मिलेगा।

प्रथम सत्र के समापन के बाद दूसरे जोनल मुख्यालय के जिलों को नामित कर प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह होगा ट्रे​निंग का हिस्सा

-बेसिक पुलिस टैक्टिस

-स्पेशल पुलिस टैक्टिस

-फायर आर्म्स टैक्टिस

-फिजिकल ट्रेनिंग

Tags:    

Similar News