UP Board Paper Leak: पेपर लीक मामले में योगी सरकार का कड़ा एक्शन, बलिया के DIOS बृजेश मिश्र सहित 17 आरोपी गिरफ्तार
UP Board Paper Leak: बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र को STF ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले वह निलंबित किए जा चुके हैं।
UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के लीक (UP Board Intermediate English Paper Today) होने के मामले में बलिया के डीआईओएस बृजेश मिश्र (DIOs Brajesh Mishra) को STF ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी से पहले प्रदेश सरकार (Yogi Adityanath Government) ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इसके अतिरिक्त 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में इंटरमीडियएट परीक्षा के पेपर लीक मामले ने नई-नवेली योगी सरकार (BJP Yogi Government) में हड़कंप मचा दिया है। परीक्षा शुरू होने से पहले बेहद चाक- चौबंद व्यवस्था होने का दावा करने वाली यूपी बोर्ड (UP Board) और राज्य प्रशासन के दावों की इस प्रकरण ने हवा निकला दी है। कहा जा रहा है कि पेपर आउट सीमावर्ती जिले बलिया (Ballia) से हुआ है। लिहाजा इस मामले में पहली कार्रवाई बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र (Brajesh Kumar Mishra) के ऊपर हुई, उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। उसके बाद उनकी गिरफ़्तारी भी हो गयी।
स्थानीय पत्रकार को लिया गया हिरासत में
ताजा जानकारी के मुताबिक, बलिया पुलिस (Ballia Police) ने इस मामले में एक स्थानीय पत्रकार को हिरासत में लेकर उनके पूछताछ कर रही है। कोतवाली इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि पत्रकार द्वारा वायरल अंग्रेजी के प्रश्न पत्र को कुछ जगहों पर सेंड किया गया था, जिसके संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
आजीवन डिबार होंगे परीक्षा केंद्र
उत्तर प्रदेश सरकार ने पेपर लीक मामले में कठोर रूख अपनाते हुए उस परीक्षा केंद्र के खिलाफ भी कार्रवाई करने का मन बनाया है, जहां से 12वीं कक्षा के अंग्रेजी भाषा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। यूपी बोर्ड उक्त परीक्षा केंद्र को बोर्ड परीक्षा से आजीवन डिबार करने की तैयारी कर रही है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक, अभी जांच चल रही है। किस केंद्र से प्रश्नपत्र आउट हुआ इसकी पुष्टि होने के बाद परीक्षा समिति के जरिए आजीवन डिबार किया जाएगा।
पेपर लीक का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2 से 5.15 बजे की पाली में 12वीं की इंग्लिश की परीक्षा आयोजित होनी थी। मगर परीक्षा के शुरू होन से पहले ही वाट्सऐप पर सीरीज 316 ईडी व 316 ईआई का प्रश्न पत्र वायरल होने लगा। यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने खबर मिलने पर इस पेपर का वास्तिविक पेपर से मिलान किया, जो सही निकला। जिसके बाद तुरंत उन 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया गया, जहां इस सीरीज के प्रश्न पत्र पहुंचाए गए थे। बता दें कि उन 24 जिलों में निरस्त हुई परीक्षा 13 अप्रैल को सुबह की पाली में करवायी जाएगी।
वहीं, इस मामले में योगी सरकार ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए जांच एसटीएफ को सौंप दी है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ रासूका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।