UP Board Exam 2023 Live: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा गुरुवार 16 फरवरी से शुरू हो गई। पहली पाली के एग्जाम की टाइमिंग सुबह 8.00 बजे से 11.15 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। पहली पाली में हिंदी की परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए। छात्रों ने बताया कि हम लोगों ने जो पढ़ा था वही आया। इस पेपर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि पेपर सरल था। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) में 10वीं और 12वीं में करीब 58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।