UP Budget 2023: युवाओं और बेटियों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना,टैबलेट-स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़ का ऐलान
UP Budget 2023: प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है। 2021-22 में योगी सरकार की ओर से पेश किए गए पांचवें बजट में महिलाओं और युवाओं के लिए खास है।
UP Budget 2023 for Women or Youth: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से आज पेश किए गए बजट में उम्मीद के मुताबिक युवाओं और बेटियों पर विशेष फोकस किया गया है। युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने के लिए इस बार के बजट में 3600 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज 6 लाख 90 हजार 243 करोड़ 60 लाख रुपए का बजट पेश किया।
इस बार योगी सरकार की ओर से प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है। 2021-22 में योगी सरकार की ओर से पेश किए गए पांचवें पूर्ण बजट का आकार 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ रुपए का था। इससे पूर्व 2020-21 का बजट 5.12 लाख करोड़ रुपए का था मगर इस बार प्रदेश के बजट का आकार पिछली बार की अपेक्षा काफी बड़ा है।
स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए बड़ी राशि
इस बार के बजट में युवाओं को लुभाने के लिए योगी सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ही योगी सरकार छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने पर विशेष जोर देती रही है। मिशन 2024 के तहत युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए इस बार के बजट में टैबलेट और स्मार्टफोन के वितरण के लिए बड़ी राशि का आवंटन किया गया है। इससे युवा मतदाताओं को लुभाने में भाजपा को बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है।
युवा उद्यमियों और अधिवक्ताओं के लिए भी ऐलान
योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने का फैसला किया है। युवा उद्यमियों को एग्रीटेक स्टार्टअप्स स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। युवा अधिवक्ताओं को कार्य के शुरुआती 3 वर्षों के दौरान किताबें और पत्रिका खरीदने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए 10 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है जबकि युवा अधिवक्ताओं के कार्पस फंड के लिए बजट में पांच करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
बेटियों के लिए खोला खजाना
योगी सरकार के बजट में प्रदेश की बेटियों के लिए खजाना खोल दिया गया है। लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा पर आप पहले से ज्यादा पैसा खर्च किया जाएगा। वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान बताया कि बालिकाओं के प्रति आम लोगों की सकारात्मक सोच बनाने की कोशिश की जा रही है। इस मकसद से संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में हर लाभार्थी को 15,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके लिए 2023-24 के बजट में 1050 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
गरीब बेटियों की शादी की व्यवस्था
सभी वर्गों की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 600 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों की बेटियों की शादियों के लिए शादी अनुदान योजना में 150 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी योगी सरकार की ओर से बड़ा प्रयास किया जा रहा है। महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। इस योजना के लिए 2023-24 के बजट में 83 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
निराश्रित विधवा महिलाओं के लिए बड़ी पहल
निराश्रित विधवाओं के भरण-पोषण की दिशा में भी योगी सरकार की ओर से बजट में बड़ा कदम उठाया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश सरकार की ओर से 32 लाख 62 हजार निराश्रित विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद दी जा रही है। निराश्रित विधवा महिलाओं के लिए 2023-24 के बजट में 4032 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने का ऐलान किया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को लाभान्वित करने पर भी प्रदेश सरकार की ओर से विशेष जोर दिया जा रहा है। आगे भी सरकार इस पर विशेष ध्यान देती रहेगी।