यूपी : कैबिनेट बैठक आज, इमरजेंसी की वजह से हो रहा ये काम

इस नीति के तहत किसान तमाम सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। बता दें, सीएम योगी इसको पहले ही टैक्स फ्री करने के आदेश दे चुके हैं। अब इस मामले में टैक्स फ्री से जुड़ी धनराशि के भरपाई के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी।

Update:2023-04-12 03:11 IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11:45 बजे से कैबिनेट बैठक करने वाले हैं। ऐसे तो किसी भी सार्वजनिक अवकाश पर कैबिनेट बैठक नहीं होती है। मगर मोहर्रम पर सार्वजनिक अवकाश होने के बाद भी आज सीएम योगी कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं। दरअसल कैबिनेट की बैठक किसी इमरजेंसी की वजह से आज की जा रही है।

यह भी पढ़ें: आ रहा iPhone 11: कोई भी फोन इन सीरीज के टक्कर में नहीं है, हैं लाजवाब फीचर्स

सूत्रों का इस मामले में कहना है कि आज सीएम योगी कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन में भीड़ हिंसा की कोई घटना होने पर पीड़ित परिवार को योगी सरकार आज मुआवजा देने का ऐलान कर सकती है। साथ ही, इस मामले से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप ने सलमान, शाहरुख और अमित जी पर कही थी ये बड़ी बात

कयास लगाए जा रहे हैं कि नागरिक उड्डयन विभाग को मुफ्त में नोएडा स्थित जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के बीच पड़ने वाली सरकारी और सार्वजनिक जमीन हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को भी आज कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा कृषि निर्यात की नई नीति को भी मीटिंग के दौरान मंजूरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: पाक की ‘नापाक’ हरकत, भारत को दहलाने के लिए रच रहा खौफनाक साजिश

इस नीति के तहत किसान तमाम सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। बता दें, सीएम योगी इसको पहले ही टैक्स फ्री करने के आदेश दे चुके हैं। अब इस मामले में टैक्स फ्री से जुड़ी धनराशि के भरपाई के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी।

Tags:    

Similar News