UP Corona Update: यूपी में हर कोरोना केस की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग, बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला

UP Corona Cases: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि यूपी में हर कोरोना केस की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाएगी।

Update:2023-03-30 22:02 IST
प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

UP Corona Cases: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। योगी सरकार भी अलर्ट मोड पर है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी CMO को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बढ़ाने के निर्देश हैं। इस बीच सरकार ने उत्तर प्रदेश में हर कोविड केस की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि, यूपी के कई जिलों में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। ताजा आंकड़ों के मद्देनजर योगी सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सभी 'फ्रंटलाइन वर्कर्स', सरकारी और निजी अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सभी जिलों में Covid 19 प्रबंधन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। सरकार की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 केस पाए जाने पर संबंधित जगहों की टेस्टिंग और सैंपलिंग की जाएगी। सभी संक्रमित मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी होगी। पॉजिटिव सैंपल लखनऊ स्थित केजीएमयू (KGMU Lucknow) भेजे जाएंगे।

पॉजिटिव सैंपल्स की Genome Sequencing

मुख्यमंत्री योगी की ओर से दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार, आरटीआई, आईएलआई, एसएआरआई मामलों में बढ़ोतरी की तत्काल जानकारी देनी होगी। कहा गया है कि, अगर किसी स्थान पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलते हैं तो वहां सघन सैंपलिंग किए जाएं। इनमें से पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ICCC की कॉल आए। सरकार ने बुजुर्ग रोगियों की देखभाल के लिए खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

रीजनल इन्फ्लूएंजा जांच को भी कहा

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। covid-19 केसों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। यूपी में 28 मार्च को कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 340 तक पहुंच गई। जिसके बाद योगी सरकार ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन केसेस की कोविड जांच नेगेटिव होने पर रीजनल इन्फ्लूएंजा की जांच कराने को कहा गया है।

Tags:    

Similar News