लखनऊ में कोविड टीकाकरण: निजी अस्पतालों की लिस्ट जारी, कल से होगा वैक्सीनेशन
लखनऊ के केजीएमयू और लोहिया संस्थान में सरकारी टीकाकरण का संचालन हो रहा है तो वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल की लिस्ट भी जारी हुई।
लखनऊ: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ तो सरकार ने निजी अस्पतालों में टीकाकरण की अनुमति दे दी। इस बाबत केंद्र सरकार ने देश के राज्यवार निजी अस्पतालों (Private Hospitals List) की सूची जारी की थीं, जहां वैक्सीन लगाई जानी है। वहीं अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के निजी अस्पतालों की भी लिस्ट सामने आ गयी है। इन अस्पतालों में केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक और वैक्सीन (Vaccination) की तय कीमत के तहत टीका लगाया जाएगा।
कल से लखनऊ के निजी अस्पतालों में कोविड टीका
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बीते सोमवार से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ, जिसमे 60 साल से ऊपर और 45 साल के ऊपर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोरोना का टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू की गयी। इसके तहत प्रदेश के 75 जिलों में निजी अस्पतालों का भी चयन हुआ, जहां कोरोना का टीका लगाया जाना है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ में गुड़ महोत्सव: 6 मार्च से सीएम करेंगे शुरुआत, यूपी को मिलेगा इतना फायदा
केजीएमयू और लोहिया संस्थान में सरकारी टीकाकरण
लखनऊ के केजीएमयू और लोहिया संस्थान में सरकारी टीकाकरण का संचालन हो रहा है तो वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल की लिस्ट भी जारी हुई। इस लिस्ट में इंदिरा नगर स्थित शेखर अस्पताल का नाम शामिल है। वहीं सुषमा हॉस्पिटल का नाम भी शामिल है।
कोरोना टीकाकरण के लिए लखनऊ के निजी अस्पतालों की सूची
- अजंता प्राइवेट हॉस्पिटल
- चंदन हॉस्पिटल
- अपोलोइडिक्स सुपरस्पिलिल्ट
- टीएस मिश्रा अस्पताल
- डॉ. ओपी चौधरी अस्पताल
- शेखर अस्पताल
- राज चंद्रा अस्पताल
- सुषमा हॉस्पिटल
- एरा मेडिकल कॉलेज
- मेयो मेडिकल कॉलेज
- चरक अस्पताल और अनुसंधान केंद्र लखनऊ
- विद्या अस्पताल और ट्रामा सेंटर रायबरेली रोड
- सरस्वती अस्पताल और रिसर्च सेंटर
ये भी पढ़ेँ- वैक्सीनेशन से पहले जान लें ये बात, आखिर कौन-कौन से लोग नहीं लगवा सकते वैक्सीन
टीके की कीमत कुल 250 रुपए प्रति डोज
बता दें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इन रजिस्टर्ड निजी अस्पतालों में 4 मार्च यानी कल से बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू होगा। चिकित्सक की सलाह पर 45 से 59 साल के बीमार व्यक्तियों को भी टीका लग सकेगा। वहीं टीके की कीमत 150 रुपए प्रति डोज ओर 100 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा। प्रति व्यक्ति कुल 250 रुपए देने होंगे।