UP News: अब यूपी में माफियाओं की खैर नहीं, होगा बड़ा एक्शन, DGP ने दिये ये निर्देश
UP News: पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा ने प्रदेश के माफिया, भगोड़े, टॉप 10 अपराधियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीपीजी ने पुलिस अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा है कि धारा 174 A के तहत सभी अपराधियों पर कार्रवाई की जाए।
UP News: पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा ने प्रदेश के माफिया, भगोड़े, टॉप 10 अपराधियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीपीजी ने पुलिस अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा है कि धारा 174 A के तहत सभी अपराधियों पर कार्रवाई की जाए। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को बिजनौर के कुख्यात मुनीर के केस का उदाहरण दिया। उन्होनें कहा कि कुख्यात मुनीर लचर पैरवी की वजह से दोषमुक्त कर दिया गया था। यह मामला यूपी पुलिस के लिए आंख खोलने वाला है।
माफिया अतीक अहमद का हत्या के बाद योगी सरकार ने 25 नए माफियाओं की सूची जारी की। इसके साथ ही निकाय चुनाव में माफियाओं और अपराध को खत्म करने का मुद्दा भी बनाया। इसी कड़ी में अब पुलिस प्रशासन ने काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीते दिनों अनिल दुजाना समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार किया तो कुछ एनकाउंटर में ढेर हो गए।
...ताकि दोबारा न बन सके अतीक और विकास दुबे
बता दें कि तीन दिन पहले ही यानी कि 25 मई को डी़जीपी आरके विश्वकर्मा कानपुर पहुंचे थे। डीजीपी के साथ डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे। डीजीपी ने कहा था कि ऐसे अपराधी जो बार-बार अपराध कर रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा कोई विकास दुबे और अतीक अहमद न बन पाए। डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के अंदर हत्या, लूट, डकैती जैसी गंभीर अपराधों में कमी आई है। लेकिन, साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं।
डीजीपी ने कहा कि प्रदेश के करीब 1500 पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। ये कैमरे इसलिए लगवाए जा रहे हैं ताकि जनसुनवाई के दौरान पहुंचने वाले लोगों के साथ पुलिस ठीक से बर्ताव करे। लोगों की सुनवाई समय से हो। साथ ही सुनवाई के दौरान महिलाओं और बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।
जारी हुई सूची में शामिल थे ये नाम
माफियाओं की जारी की गई सूची लखनऊ जोन: खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, सहीम उर्फ कासिम
प्रयागराज जोन: डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह
वाराणसी जोन: मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका
मेरठ जोन: उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुशील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू
आगरा जोन: अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा
बरेली जोन: एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे
गोरखपुर जोन: संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह
गौतमबुद्धनगर: सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना
कानपुर जोन: सऊद अख्तर, कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह।