UP Election 2020: यूपी के नौ जिलों में दोपहर एक बजे तक 39.07 प्रतिशत मतदान, सबसे अधिक सहारनपुर, मुरादाबाद में

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज प्रदेश के 55 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दूसरे चरण के मतदान के लिए आज 2 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं।

Published By :  Bishwajeet Kumar
Written By :  Shreedhar Agnihotri
Update: 2022-02-14 09:06 GMT

मतदान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ। यूपी के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूॅं, बरेली तथा शाहजहॉंपुर की 55 विधानसभाओं में आज सेकंड फेज के मतदान में एक बजे तक 39.7 प्रतिशत मतदान काम पूरा हो गया। इन जिलों में सहारनपुर और रामपुर जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक सहारनपुर में 42.44, बिजनौर 38.64, मुरादाबाद 42.28 सम्भल 38.01, रामपुर 40.10, अमरोहा 40.90, बदायूॅं 35.57, बरेली 39.41 तथा शाहजहांपुर  35.47 मतदान हुआ है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की नौ जिलों की 55 सीटों नजीबाबाद, नगीना (सु), बिजनौर, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर(सु), चांदपुर, नूरपुर, धनौरा, नौगाव सादात, अमरोहा, हसनपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सु), असमौली, संभल, स्वारटांडा, चमरव्वा, विलासपुर, रामपुर, मिलक (सु), गुन्नौर, बिसौली, (सु), सहसवान, बिल्सी, बदायूं,षेखपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (सु),बिथरी चैनपुर ,बरेली, बरेली वेस्ट, आंवला, पीलीभीत, बरखेडा, पूरनपुर(सु),,बीसलपुर नगर, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां (सु),शाहजहांपुर   तथा ददरौल थे।

मतदाताओं का आंकड़ा

आज के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.08 करोड़ पुरूष, 0.94 करोड़ महिला तथा 1269 तृतीय लिंग के मतदाताओं को वोट पाने के लिए  586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं। द्वितीय चरण में कुल 252 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 127 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये है।

सुरक्षा के खास प्रबंध

आज के  चुनाव में कुल 23,404 मतदान स्थल तथा 12,544 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके लिए आयोग द्वारा 51 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 1,793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,806 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

हर जिले के 50 प्रतिशत मतदान स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया गया है।  

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी।  प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती के साथ ही एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।

Tags:    

Similar News