Sonbhadra News: लोकतंत्र के पर्व में राजपरिवार की दिखी भागीदारी, राबटर्सगंज में युवराज ने किया मतदान

Sonbhadra News: यूपी चुनाव के सातवें चरण में मतदान को लेकर सोनभद्र से अच्छी तस्वीरें सामने आई। लोकतंत्र के पर्व में राजपरिवार से राबटर्सगंज के युवराज ने मतदान किया।;

Written By :  Kaushlendra Pandey
Published By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-03-07 20:36 IST

राबटर्सगंज में युवराज ने किया मतदान

सोनभद्र। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से जुड़े लोकतंत्र के पर्व में राजपरिवार की तरफ से भी इस दौरान उत्साह के साथ भागीदारी की गई। बड़हर-अगोरी स्टेट की बहू विंदेश्वरी सिंह राठौर जहां घोरावल विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। वहीं मतदान के लिए मत डालने से लेकर, मतदान समाप्ति तक उनका उत्साह बना रहा। उधर, रामगढ़ में विजयगढ़ स्टेट के युवराज चंद्र विक्रम पद्मशरण शाह भी सुबह नौ बजे ही रामगढ़ स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंच गए। इसका असर अन्य मतदाताओं पर भी देखने को मिला और यहां दोपहर तक अच्छी-खासी वोटिंग हो गई। हालांकि दोपहर बाद यहां मतदान करने पहुंचने वालों की रफ्तार काफी धीमी रही।

बताते चलें कि युवराज चंद्र विक्रम पद्मशरण शाह के पिता शरदचंद्र पद्मशरण शाह की फरवरी 2003 में नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद सोनभद्र में सीआरपीएफ की बटालियन ने डेरा डाल दिया था। नक्सल मूवमेंट खत्म होने के बाद डेढ़ साल पूर्व सीआरपीएफ की सीमा क्षेत्र में स्थित पोस्ट हटा ली गई। वहीं नक्सल मूवमेंट के खात्म के साथ ही, विजयगढ़ स्टेट के युवराज का चुनाव के आखिरी चरण में वोट डालने का नजारा अन्य मतदाताओं को उत्साहित करने वाला रहा।

प्रत्याशियों ने भी मतदान के प्रति दिखाया उत्साह

सोनभद्र जिले के ज्यादातर उम्मीदवारों ने मत डालने के बाद ही क्षेत्र भ्रमण की शुरूआत की। राबटर्सगंज में सपा (SP) प्रत्याशी अविनाश कुशवाहा और भाजपा प्रत्याशी भूपेश चैबे ने सपत्नीक बूथ पर पहुंचकर वोट डाला। वहीं बसपा प्रत्याशी अविनाश शुक्ला और कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ओझा ने भी अपने से संबंधित बूथों पर पहुंचकर मतदान किया। इसी तरह दुद्धी, घोरावल और ओबरा विधानसभा में प्रत्याशी मतदान करने के साथ ही, दूसरे लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने में लगे रहे।

 भाजपा प्रत्याशी भूपेश चैबे ने वोट डाला

ईवीएम की खराबी कुछ देर के लिए रोके रही मतदान

एक तरफ जहां लोकतंत्र के पर्व में राजपरिवार की दिखी सक्रिय भागीदारी लोगों का उत्साह बढ़ाए रही। वहीं जगह-जगह ईवीएम की खराबी ने मतदान की गति पर असर डाला। जिला मुख्यालय पर संस्कृत महाविद्यालय स्थित बूथ पर ईवीएम खराब होने से कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। वहीं दुद्धी की बूथ संख्या 34, 35 और इसी इलाके के बघाड़ू स्थित 245 नंबर बूथ पर भी ईवीएम की खराबी के चलते मतदान कुछ देर के लिए रूकने की जानकारी मिली। हालांकि सभी जगह दूसरी ईवीएम पहुंचाकर तथा खराबी ठीक कर कुछ देर बाद मतदान शुरू करा दिया गया।

Tags:    

Similar News