UP Election 2022: सौ साल पार कर चुके इतने मतदाता, चुनाव आयोग की इस बार विशेष पहल
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 39,598 से अधिक मतदाता हैं जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है।;
UP Election 2022: लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत जब कभी भी चुनाव होता है तो नगर देहात में मतदान (up voter list 2022) करते हुए किसी न किसी अत्यधिक उम्र वाले बुजुर्ग की मतदान के लिए आते हुए मीडिया में फोटो जरूर आती है, पर ये आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में यूपी में सबसे बुजुर्ग मतदात अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वो भी सौ वर्ष अथवा इससे ऊपर की उम्र वाले।
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची (up voter list 2022) पुनरीक्षण के दौरान यह बात उभरकर सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 39,598 से अधिक मतदाता हैं जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है। अब उनकी उम्र और शारीरिक कमजोरी को देखते हुए चुनाव आयोग उन्हें मतदान करने के लिए डाक मतपत्र सेवा सहित विशेष सुविधाएं प्रदान करने जा रहा है।
मतदाताओं के घरों में डाक मतपत्र सेवा की पेशकश
आयोग की मंशा ऐसे बुजुर्गो को मतदान के लिए प्रेरित करने तथा उनको मतदान कराकर अन्य लोगों को इसकी प्रेरणा देने की है। ऐसे बुजुर्गो को मतदान का एम्बेसडर भी बनाने पर विचार किया जा रहा है।
आंकड़ों के अनुसार, अलीगढ़ (1,727) में सबसे अधिक सेंचुरियन मतदाता पंजीकृत हैं, इसके बाद प्रयागराज (1,413), आजमगढ़ (1,252), बलिया (1,213), गाजीपुर (1,135) और शाहजहांपुर (948) हैं।
अब चुनाव आयोग 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के घरों में डाक मतपत्र सेवा की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा यदि कोई वरिष्ठ नागरिक मतदाता किसी मतदान केंद्र पर जाना चाहता है, तो हमारे ऑन-ड्यूटी कर्मचारी हर संभव तरीके से उनकी सहायता करेंगे। अंतिम प्रकाशित नामावली में 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 24,03,296 मतदाता विद्यमान है।
मण्डलों में पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
प्रदेश के सभी 18 मण्डलायुक्तों को तथा मेरठ, कानपुर नगर, लखनऊ, अयोध्या, मुरादाबाद मण्डलों के अपर आयुक्तों को भी नामावली प्रेक्षक नियुक्त किया गया था। इन प्रेक्षकों द्वारा भी अपने मण्डलों में पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी है।
प्रदेश मे कुल 1,74,351 पोलिंग स्टेशन हैं। इस पुनरीक्षण में मतदाता सूची में जेण्डर रेशियो में सुधार परिलक्षित हुआ है, जो कि आलेख्य प्रकाशन के समय 857 था, जो वर्तमान में 868 हो गया है, अर्थात् 11 अंकों की बढ़ोत्तरी हुई है।
चुनाव आयोग की तरफ से इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब, चुनाव पाठशाला, वोटर अवेयरनेस फोरम, नुक्कड़ नाटक, गायन प्रतियोगिता, रैली, स्लोगन प्रतियोगिता, रेडियो, टीवी, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से स्पॉट जिंगल क्रियेटिव के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किए जाने के विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।