UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने पूछा- अगर ये अमृत काल का बजट है, ...तो पहले वाले क्या जहर थे ?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( UP Elections 2022) के लिए पहले चरण के मतदान में अब महज एक हफ्ता शेष बचा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक दल एक दूसरे पर और ज्यादा हमलावर होते जा रहे हैं।
UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( UP Elections 2022) के लिए पहले चरण के मतदान में अब महज एक हफ्ता शेष बचा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक दल एक दूसरे पर और ज्यादा हमलावर होते जा रहे हैं। कोई नेता एक भी मौका नहीं छोड़ रहा। आज भारतीय जनता पार्टी के कई नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं। बुलंदशहर के दौरे पर गए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि 'कुछ लोगों ने वैक्सीन का विरोध किया था, अब जनता चुनाव में उन्हें हाल की डोज लगाएगी।'
सीएम योगी ने आगे कहा, 'कोरोना महामारी दुनिया में तबाही मचा रही है। लेकिन, यहां आकर अब समाप्त भी हो रही। कोरोना से बचाव के लिए जो भी हो सकता था, हमारी बीजेपी की सरकार ने किया। योगी आदित्यनाथ कहते हैं, 'जो लोग वैक्सीन के खिलाफ प्रचार कर रहे थे। कहते थे, कि ये 'मोदी वैक्सीन' है, उनके मुंह पर जनता ने तमाचा मारा है। क्योंकि, जनता ने वैक्सीन की डोज लगवाई। और अब चुनाव में विरोधियों को हार की डोज भी लगानी है।'
मायावती बोलीं- लोग पूछते हैं कि बहन जी कहां हैं, मैं पार्टी को जमीन पर मजबूत कर रही थी।
नोएडा और दादरी में पार्टी उम्मीदवारों के लिए गुरुवार को प्रचार करेंगे अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को नोएडा और दादरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने बताया, कि 'सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बुलंदशहर के अगौता, चित सोना, स्याना, शेखपुरा, चौदका चौराहा, सिकंदराबाद, खुर्जा, दादरी तथा नोएडा विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि यादव नोएडा से सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी तथा दादरी से सपा प्रत्याशी राजकुमार भाटी के लिए प्रचार भी करेंगे।
सपा पर खूब बरसीं मायावती, कहा- इन्होंने ही फाड़ दिया था दलित आरक्षण का बिल
आगरा में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। मायावती ने कहा, कि 'पिछली सपा सरकार में सिर्फ एक ही समुदाय के लिए काम होता था। यही नहीं ये आरक्षण के विरोधी हैं। सपा ने ही दलितों को प्रमोशन में आरक्षण वाला बिल फाड़ दिया था।'
अखिलेश का तंज- मनपसंद सीट न मिलने और पैदल चलाए जाने से परेशान हैं योगी
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज भरे लहजे में कहा, 'प्रधानमंत्री ने इन्हें पैदल चलाया। इसलिए गुस्से में हैं। इन्हें आने वाले समय में कुछ मिलने वाला नहीं है। इसलिए उनकी भाषा बदल गई है। गठबंधन को मिला समर्थन देख इन लोगों के चेहरों के तोते उड़ गए हैं।'
'कांग्रेस के 10 साल के शासन में हमारे सैनिकों के सिर काटे जाते थे'
अमित शाह आज कांग्रेस पर हमलावर दिखे, कहा 'कांग्रेस ने 10 सालों तक शासन किया। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान ने हमारे जवानों के सिर काट दिए। मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के तौर पर कुछ नहीं किया। लेकिन, उड़ी और पुलवामा के बाद पीएम मोदी ने 10 दिनों के अंदर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर दी।'
'यूपी में अब बाहुबली नहीं बजरंगबली हैं'
अमित शाह कहते हैं, कि 'मुलायम और अखिलेश सीएम थे तो उनके साथ आजम खान और अतीक चलते थे। उनके राज में हर जिले में एक बाहुबली और एक माफिया होता था। ऐसे लोग पिछले तीन सालों से जेल में बंद हैं। अब यूपी में कोई बाहुबली नहीं है। बल्कि बजरंग बली हैं।'
'अखिलेश राज आया तो यूपी में रेड लाइट और ग्रीन लाइट'
आज अमित शाह ने कहा, कि 'अखिलेश यादव आएंगे तो विकास को 'रेड लाइट' दिखाएंगे और माफियाओं को 'ग्रीन लाइट' दिखाएंगे। बदायूं में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, कि 'बीजेपी सरकार ने घर-घर में शौचालय बनवाने का काम किया है।'
लखीमपुर में जनसभा को फोन से संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह
खराब मौसम के चलते लखीमपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाने के कारण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब फोन पर करेंगे जनसभा को संबोधित।
अमित शाह- ताला उद्योग को बुआ-बबुआ ने लगाया ताला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अलीगढ़ में एक चुनावी कार्यक्रम में कहा, कि 'मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल- 370 को खत्म किया। तब अखिलेश यादव ने संसद में खड़े होकर इसका विरोध किया था।' शाह बोले, 'देश भर में अलीगढ़ के ताले मशहूर थे, लेकिन बुआ और बबुआ की सरकारों में इस इंडस्ट्री पर ही ताला लगा दिया।'
हर तरफ बीजेपी नेताओं का अपमान हो रहा
जयंत चौधरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा, कि 'यह चुनाव भाईचारा बनाम बीजेपी है। इतना अपमान किसी का नहीं हुआ होगा, जितना भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हो रहा है। जनता इनके खिलाफ आक्रोश में है।'