UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने पूछा- अगर ये अमृत काल का बजट है, ...तो पहले वाले क्या जहर थे ?

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2022-02-02 14:32 IST
Live Updates - Page 2
2022-02-02 09:09 GMT

...तो पहले वाले क्या जहर थे? अखिलेश यादव पूछा

शामली में अखिलेश ने कहा, 'कल पेश हुए देश के आम बजट को बीजेपी सरकार ने बताया है कि यह अमृत काल का बजट है। अगर यह अमृत बजट है तो क्या पिछले बजट जहर थे। बजट में हीरा सस्ता हुआ है, उससे गरीबों को क्या फायदा होगा। जूते-चप्पल इसलिए सस्ते किए हैं, क्योंकि गरीबों के जूते रोजगार की तलाश में घिस गए हैं।'

2022-02-02 09:06 GMT

बीजेपी नेता जहां भी जा रहे हैं, बहिष्कार हो रहा

आज शामली में मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कि बीजेपी नेता जहां भी जा रहे हैं, उनका बहिष्कार हो रहा है। मैं पहले राउंड वाली सीटों के लोगों से अपील करता हूं कि बढ़-चढ़कर मतदान करें।

2022-02-02 09:05 GMT

कोरोना टीका लगाकर लोगों ने सवाल उठाने वालों पर जड़ा तमाचा

कोरोना टीका लगाकर लोगों ने उन लोगों के मुंह पर तमाचा जड़ा है, जो इस पर सवाल उठा रहे थे और मोदी वैक्सीन या बीजेपी वैक्सीन बता रहे थे। इस चुनाव में आपको कमल को वोट देकर इन लोगों को कड़वी डोज देनी होगी।

Tags:    

Similar News