UP Global Investors Summit 2023 Live Updates in Lucknow: उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिए आज, (10 फरवरी) से तीन दिनों तक चलने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2023) का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ कर दिया है। इस सत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बढ़ते और बदलते उत्तर प्रदेश के बारे में अपने विचार रखेंगे। इन तीन दिनों में कुल 34 सत्र होंगे। इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 10 सत्र आयोजित होंगे। अधिकांश सत्रों में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।