यूपी सरकार ने स्थगित की समाजवादी श्रवण यात्रा स्थगित, चुनाव आयोग ने नहीं दी परमिशन
शासन ने गुरुवार (12 जनवरी) को चारबाग रेलवे स्टेशन से द्वारिका और सोमनाथ जाने वाली समाजवादी श्रवण यात्रा को स्थगित कर दिया है। चुनाव आयोग से परमिशन न मिल पाने के कारण इस यात्रा को रद्द किया गया है।;
लखनऊ: यूपी सरकार ने गुरुवार (12 जनवरी) को चारबाग रेलवे स्टेशन से द्वारिका और सोमनाथ जाने वाली समाजवादी श्रवण यात्रा को स्थगित कर दिया है। चुनाव आयोग से परमिशन न मिल पाने के कारण इस यात्रा को रद्द किया गया है। दरअसल राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से इस यात्रा के आयोजन की परमिशन मांगी थी जिसे चुनाव आयोग ने मना कर दिया। माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव-2017 की तारीखों के एलान के बाद प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव आयोग ने परमिशन नहीं दी। यह जानकारी बुधवार (11 जनवरी को) धर्मार्थ कार्य विभाग के अनुसचिव अशोक कुमार तिवारी ने दी।
12 से 17 जनवरी के बीच होनी थी यात्रा
-यह यात्रा 12 से 17 जनवरी के बीच आयोजित की जानी थी।
-धर्मार्थ कार्य विभाग के अनुसचिव अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि इस यात्रा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएंगी।