UP Mafia's New List: योगी सरकार ने जारी की टॉप माफियाओं की सूची, देखें कौन-कौन है शामिल

UP Mafia's New List: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के माफियाओं की सूची जारी की है। इसमें विजय मिश्रा और बृजेश सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं।;

Update:2023-04-17 17:28 IST
Mafia New List (Image: Social Media)

UP Mafia: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद माफिया और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी बीच योगी सरकार ने माफियाओं की लिस्ट में 25 नए शामिल किए हैं। योगी सरकार ने माफियाओं की सूची भी जारी कर दी है। नई तैयार की गई सूची में भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार के विधायक बाहुबली विजय मिश्रा, सहारनपुर, बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के अलावा, सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो और अंबेडकर नगर के अजय सिपाही समेत 25 नए माफियाओं को सूची में शामिल किया गया है।

ये हैं प्रदेश के कुख्यात माफिया

लखनऊ जोन के खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, सहीम उर्फ कासिम प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह, वाराणसी जोन के मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका। मेरठ जोन के उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुशील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे।

गोरखपुर जोन के संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह, गौतमबुद्धनगर कमिनरेट के सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना। कानपुर जोन के सऊद अख्तर, कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह, प्रयागराज कमिश्नरेट के बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर, वाराणसी कमिश्नरेट के अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब कुख्यात माफियाओं की सूची में शामिल हैं।

Tags:    

Similar News