ऐसा रहा यूपी में लॉकडाउन 4.0, योगी सरकार ने जारी किया राज्य के हालातों का पूरा आंकड़ा
यूपी सरकार ने लॉकडाउन पांच की शुरूआत से पहले चैथे चरण की समाप्ति पर यूपी की मौजूदा विभागवार स्थिति के आकंडे़ जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने विभागवार ब्यौरा पेश किया।;
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: यूपी सरकार ने लॉकडाउन पांच की शुरूआत से पहले चैथे चरण की समाप्ति पर यूपी की मौजूदा विभागवार स्थिति के आकंडे़ जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने विभागवार ब्यौरा पेश किया।
ये भी पढ़ें: GST काउंसिल की 40वीं बैठक इस दिन, टैक्स को लेकर हो सकता है ये फैसला
स्वास्थ्य विभाग
-अब तक प्रदेश के 75 जिलों से 7,823 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं।
- प्रदेश के 75 जनपदों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2,901 है।
-कुल 257 मामले नये हैं।
- अब तक 4,709 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं, जबकि 213 लोगों की मृत्यु हुई है।
-पूरे प्रदेश में 1,01,236 आइसोलेशन व 26,419 क्वारेंटाइन बेड हैं।
- वेंटिलेटर बेडों की संख्या 1466 हैं।
-पूरे प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड में 2938 मरीजों को रखा गया है।
-पूरे प्रदेश में 9,000 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है।
-प्रदेश में टेस्टिंग लैब की संख्या 32 है।
- कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक 2,72,134 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गये, जिसमें से 2,64,311 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
गृह विभाग
- धारा 188 के तहत 61,314 एफआईआर दर्ज करते हुये 1,68,972 लोगों को नामजद किया गया है।
-प्रदेश में अब तक 52,52,963 वाहनों की सघन चेकिंग में 48,720 वाहन सीज किये गये।
-चेकिंग अभियान के दौरान 23,83,52,301 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।
-आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,78,018 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।
- कालाबाजारी व जमाखोरी करने वाले 859 लोगों के खिलाफ 661 एफआईआर दर्ज करते हुए 310 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
-फेक न्यूज के तहत अब तक 1283 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है।
- 31 मई तक ट्वीटर के 79, फेसबुक के 72, टिकटाॅक के 47 तथा व्हाटसएप के 01 एकाउण्ट कुल 199 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है।
-31 मई को कुल 20 मामले, जिनमेेंं ट्विटर के 07, फेसबुक के 13 मामले, को संज्ञान में लिया गया है, तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
- अभी तक कुल 40 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। विभिन्न जनपदों में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
हाॅटस्पाॅट -
-प्रदेश के 1231 हाॅटस्पाॅट के 599 थानान्तर्गत 09,64,662 मकानों के 51,67,066 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 2,687 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाईन किये गये लोगों की संख्या 8,060 है।
ये भी पढ़ें: GST काउंसिल की 40वीं बैठक इस दिन, टैक्स को लेकर हो सकता है ये फैसला
तब्लीगी जमात से सम्बन्धित सूचना
-निजामुद्दीन मरकज में सम्मिलित होने वाले प्रदेश के भारतीयों की संख्या 2931 है।
- 2690 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है।
-241 व्यक्ति ऐसे हैं जो अन्य जनपदों या राज्यों में गये हैं।
-325 विदेशी तब्लीगी व्यक्ति, जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आये और मौजूद हैं, का चिकित्सकीय परीक्षण करके उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है।
-तब्लीगी जमात के विदेशी सदस्यों के खिलाफ 45 एफआईआर दर्ज की गई है तथा 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं।
- 66 व्यक्ति नेपाली नागरिक हैं।
एपीसी रिपोर्ट: हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण का विवरण
- प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 51,79,727 के सापेक्ष 3701 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ व मिल्क मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है।
-डोरस्टेप डिलिवरी फल, सब्जी आदि’ कुल 4631 वाहन लगाये गये हैं।
- डोरस्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 3900 है।
- प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वाले व्यक्तियों की संख्या 4834 है।
-हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कुल 150 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं।
-इन बस्तियों में 13,37,091 राशन कार्डो पर खाद्यान्न वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त सरकारी संस्थाओं व सामुदायिक किचन के माध्यम से 51,418 नागरिकों को लाभान्वित तथा धार्मिक व स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से 36,354 नागरिकों को लाभान्वित किया गया है।
प्रदेश में गेहूँ क्रय की स्थिति
- सरकार द्वारा गेहूँ का घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रूपये प्रति क्विंटल पर खरीद दिनांक 15 अप्रैल, 2020 से आरम्भ कर दी गयी है।
- गेहूं खरीद के लिए 5895 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
-आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग की रिपोर्ट के अनुसार न्यनूतम समर्थन मूल्य पर 239.19 लाख कुंतल, जबकि मण्डी परिषद की रिपोर्ट के अनुसार मण्डी में 72.10 लाख कुंतल कुल 311.29 लाख कुंतल से अधिक गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता का सरकार पर हमला, मोदी को बताया सबसे असफल प्रधानमंत्री
उद्योग विभाग: औद्योगिक कर्मकार व कर्मचारी कल्याण
-प्रदेश की 91,855 औद्योगिक इकाइयों में से 84,714 इकाइयों द्वारा 1682.01 करोड़ रुपये के वेतन का वितरण किया जा चुका है।
-निर्माण कार्यों से जुडे़ 17.85 लाख श्रमिकों, नगरीय क्षेत्र के 8.81 लाख श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.59 लाख निराश्रित व्यक्तियों को 1,000-1,000 रुपये के आधार पर कुल 33.25 लाख लोगों को 332.57 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
-प्रदेश की पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेन्ट एवं मास्क सहित कुल 70 इकाईयां क्रियाशील है ं।
-प्रदेश में 1099 फ्लोर मिल, 499 तेल मिल तथा 312 दाल मिल संचालित की जा रही है।
राजस्व विभाग
-कोविड-19 के सम्बंध में राहत आयुक्त कार्यालय में राज्य स्तर पर स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र के टोल फ्री हेल्पलाईन संख्या-1070 पर प्राप्त 1,06,684 काॅल्स में से 97,494 का निस्तारण किया गया।
ये भी पढ़ें: सिलेंडर बुकिंग आसान: WhatsApp पर मिली ये सुविधा, जारी हुआ खास नंबर