IAS Aunjaneya Singh: एक साल की प्रतिनियुक्ति अवधि बढने पर लोगों ने खिलाई मिठाई, आजम खान के गढ़ पर जश्न

IAS Aunjaneya Singh: मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया है, इसी मंडल के अंतर्गत रामपुर जिला भी आता है।

Report :  Azam Khan
Update: 2023-02-19 06:50 GMT

UP IAS Aunjaneya Singh Service Extension Celebration in Rampur (Image: Social media)

Rampur News: जनपद रामपुर में देर रात काफी तादाद में लोग इकट्ठा हुए और एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वजह थी मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह की उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाया जाना। यानी अभी वो अपने पद पर बने रहेंगे, जिससे शहर के आम लोगों के बीच काफी उत्साह दिखा। गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह इस मंडल के आयुक्त हैं जो समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आज़म खान पर सख्त कार्रवाईयां करने के बाद सुर्खियों में आए थे।

लोग बोले- तीन दिन मनाएंगे खुशियां

शहर में मिठाईयां बांट रहे कुछ लोगों ने कहा कि ईमानदार आईएएस अफसर की जिले को जरूरत है। फ़साहत अली शानू ने कहा- ‘आंजनेय कुमार सिंह हर दिल अजीज और हर दिल पर राज करने वाले हैं।’ उन्होंने कहा कि जालिम से निजात दिलाने वाले हमारे कमिश्नर साहब आंजनेय कुमार सिंह का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है, उनके कार्यकाल बढ़ाने को लेकर रामपुर की जनता के अलावा मौलानाओं ने भी अल्लाह से दुआ भी मांगी थी। आज वह दुआ कुबूल हो गई है, इसीलिए हमने मिठाइयां बांटी हैं और अपनी खुशी का इजहार किया है। उनके साथ मिठाई बांट रहे कुछ लोगों ने कहा- यह खुशी रामपुर वाले तीन दिन तक लगातार मनाएंगे, समय-समय पर पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर मिठाइयां बांटी जाएंगी।

ये भी पढें- Lucknow News: यूपी में तैनात रहेंगे आजम खान पर एक्शन लेने वाले IAS आंजनेय सिंह, एक साल का मिला सेवा विस्तार

आज़म समर्थकों में निराशा

शहर में बंटी मिठाइयों के विपरीत आज़म समर्थकों का एक तबका ऐसा भी था, जो आईएएस अफसर आंजनेय कुमार सिंह का कार्यकाल बढ़ने से खुश नहीं नज़र आया। ऐसे लोगों ने कैमरे के सामने तो ज्यादा कुछ नहीं बोला पर वो भीतरखाने इसे सरकार की तानाशाही और दमन की नीति का उदाहरण बताते नज़र आए। लोगों का कहना था कि किसी अफसर का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद उसे एक्स्टेंशन दिया जाना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है या फिर प्रदेश में अन्य ईमानदार आईएएस अफसरों की कमी है।

Tags:    

Similar News