UP IPS Transfer: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, कुशीनगर के SP बदले

UP IPS Transfer: शुभम पटेल को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ बनाया गया। श्रद्धा नरेंद्र पांडे सेनानायक 38वीं पीएसी अलीगढ़ के रूप में सेवा देंगी।;

Newstrack :  Newstrack - Network
Update:2024-07-31 09:03 IST
UP News

UP IPS Transfer (Pic: Social Media)

  • whatsapp icon

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में फेरबदल का दौर जारी है। एक बार फिर आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें संतोष मिश्र को कुशीनगर का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के रूप में कार्य करेंगे। उदय शंकर सिंह पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ, धवल जायसवाल को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर का कार्यभार सौंपा गया है। शुभम पटेल को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ बनाया गया। श्रद्धा नरेंद्र पांडे सेनानायक 38वीं पीएसी अलीगढ़ के रूप में सेवा देंगी। विवेक चंद यादव को DCP प्रयागराज बनाया गया है। अजय कुमार को 32वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया। 


आज चार आईपीएस होंगे रिटायर

उत्तर प्रदेश के चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आज रिटायर हो जाएंगे। एडीजी विशेष जांच तनुजा श्रीवास्तव व एडीजी ट्रेनिंग निदेशालय सुनील कुमार गुप्ता समेत चार आईपीएस और 14 पीपीएस अफसर आज यानी बुधवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। रिटायर होने वालों में एसपी रेलवे अष्टभुजा प्रसाद सिंह और एसपी महिला एवं बाल कल्याण रुचिता चौधरी शामिल हैं। 

लगातार हो रहे तबादले

यूपी पुलिस में लगातार तबादला हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से सरकार आईपीएस अधिकारियों के जमकर तबादले कर रही है। बीती 25 और 27 जुलाई को भी आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। 27 जुलाई को पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में अपर पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया। वहीं एसपी स्थापना सुरेन्द्र नाथ तिवारी को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई। इससे पहले 25 जुलाई को अधिकारियों का तबदला हुआ। इनमें नौ आईएस और 12 पीसीएस अधिकारी शामिल थे। इस सूची के अनुसार सुधीर कुमार को कानपुर का नगर आयुक्त बनाया गया। दीक्षा जैन को सीडीओ कानपुर के पद पर तैनात किया गया। डाॅ. कंचन शरण अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल को अपर आयुक्त आगरा मंडल बनाया गया।  

Tags:    

Similar News