UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting: यूपी की 14 सीटों पर मतदान समाप्त, 57 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-05-20 15:30 IST
Live Updates - Page 3
2024-05-20 07:02 GMT

वोटिंग के दौरान रायबरेली के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: कांग्रेस सांसद और प्रत्याशी राहुल गांधी वोटिंग के दौरान रायबरेली के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। 


2024-05-20 07:00 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: फतेहपुर में भी मतदान का बहिष्कार

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: फतेहपुर में सदर विधान सभा के बहुआ ब्लॉक के मनीपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों में रोड न बनाए जाने के कारण भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीण जिलाधिकारी का इंतजार कर रहे हैं। 

2024-05-20 06:50 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: डीजीपी प्रशांत कुमार ने पत्नी संग लखनऊ में डाला वोट

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पत्नी संग लखनऊ में अपना वोट डाला। गोमतीनगर के हुसडिया स्थित प्राथमिक विद्यालय राम आसरे पूर्वा पर किया मतदान।

2024-05-20 06:49 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: लखनऊ में मतदाताओं की लगी कतारें

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित पिक्चर गैलरी में बने मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में वोट करने पहुँचे लोग।

2024-05-20 06:45 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: BJP की कथनी-करनी में कभी फर्क नहीं रहा- अपर्णा यादव

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, मैं सभी से वोट करने की अपील करती हूं। मैं समझती हूं कि भाजपा की कथनी-करनी में कभी फर्क नहीं रहा है। प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ सबका विकास का नारा तीसरी बार पूरा होते दिखेगा। 

2024-05-20 06:35 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: EVM की बैटरी खत्म होने से मतदान प्रभावित

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: फतेहपुर के किशनपुर कस्बे के वार्ड 8 और 7 की ईवीएम की बैटरी खत्म हो गई है। इससे मतदान प्रभावित हो गया है। 20 मिनट से मतदान बाधित है। 

2024-05-20 06:28 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: फतेहपुर में सपा-भाजपा समर्थक भिड़े

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: फतेहपुर जिले के जहानाबाद गांव के सराय होली बूथ संख्या 139 पर सपाईयों और भाजपाईयों के बीच झड़प हो गई। दोनो पक्षों में लाठी-डंडो जमकर मारपीट। मौके पर भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। भाजपा प्रत्याशी/केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा सर्मथकों पर हमला का आरोप लगाया है। 


2024-05-20 06:25 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: झांसी में 11 बजे तक 29.82 प्रतिशत मतदान

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 11.30 बजे तक  29.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

• 222 बबीना विधान सभा - 28.64

• 223 झांसी नगर विधान सभा - 25.66

• 224 मऊरानीपुर विधान सभा - 27.57

• 226 ललितपुर विधान सभा - 32.87

• 227 महरौनी विधान सभा - 33.5

2024-05-20 06:21 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने किया मतदान

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, मैं देश के सभी नागरिकों से कहना चाहूंगा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी। विकसित भारत, सुरक्षित भारत, समृद्ध और गौरवान्वित भारत के लिए वोट करें। 

2024-05-20 06:08 GMT

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: यूपी में सुबह 11 बजे तक 27.76 प्रतिशत मतदान

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: यूपी में सुबह 11 बजे तक तक 27.76 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अमेठी में सुबह 11 बजे तक 27.20 प्रतिशत वोटिंग हुई

बांदा में सुबह 11 बजे तक 29.25 प्रतिशत मतदान

बाराबंकी में सुबह 11 बजे तक 30.60 प्रतिशत मतदान

फैजाबाद में सुबह 11 बजे तक 29.05 फीसदी वोटिंग

फतेहपुर में सुबह 11 बजे तक 28.54 तक प्रतिशत मतदान

गोंडा में सुबह 11 बजे तक 26.68 फीसदी मतदान

हमीरपुर में सुबह 11 बजे तक 28.24 फीसदी मतदान

जालौन में सुबह 11 बजे तक 26.97 फीसदी मतदान

झांसी में सुबह 11 बजे तक 29.82 फीसदी मतदान

कैसरगंज सुबह 11 बजे तकक 27.92 फीसदी मतदान

कौशांबी में सुबह 11 बजे तक 26.12 फीसदी मतदान

लखनऊ में सुबह 11 बजे तक 22.11 फीसदी मतदान

मोहनलालगंज में सुबह 11 बजे तक 28.52 प्रतिशत वोटिंग।

रायबरेली में सुबह 11 बजे तक 28.10 प्रतिश मतदान।

Tags:    

Similar News