UP News: आज होगी BJP और संघ के बीच बैठक, मिशन 2022 पर होगी चर्चा

UP News: उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-07-18 07:14 IST
बीजेपी के चुनाव चिन्ह का झंडा-फोटो सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश में आज रविवार को बीजेपी (BJP)  की कोर कमेटी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के समन्वय के बीच मीटिंग होगी। इस बैठक में संगठन और सरकार द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों और आगामी कार्यक्रम पर चर्चा कि जाएगी। संगठन और बीजेपी कोर कमेटी की बैठक यूपी में होने वाले  2022 विधानसभा चुनाव की दृष्टि से काफी अहम हो सकती है।

सीएम योगी और डिप्टी सीएम बैठक में शामिल होंगे 

इस बैठक में 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए संघ अपनी तरफ से कुछ सुझाव दे सकता है। कोर कमेटी की तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वंत्रत देव सिंह इस बैठक में हो शामिल हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबित संघ की ओर से दत्तात्रेय होसबाले इस मीटिंग में शामिल होंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ-फोटो सोशल मीडिया 

बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी 

बीजेपी और संगठन की ये बैठक आज रविवार को सुबह करीब 10 बजे से शाम तक चल सकती है। समन्वय मीटिंग में कोरोना के समय में प्रदेश में लोगों के लिए राहत देने के लिए किए गए कार्यों और इन कार्यों से जनता में पार्टी और सरकार की छवि पर समीक्षा की जाएगी। मीटिंग में प्रदेश कार्यसमिति 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पास राजनैतिक प्रस्ताव भी संघ के सामने रखेगा । इस प्रस्ताव में सेवा ही संगठन और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के प्रयासों को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा होगी।

संघ ने विधानसभा चुनाव के लिए सुझाव दिए हैं

संघ की इस दो दिवसीय समन्वय बैठक की शुरूआत कानपुर रोड स्थित सीएमएस स्कूल से हुई। इस बैठक में संघ से जुड़े संगठन भारतीय मजदूर संघ विद्यार्थी परिषद सेवा भारती सहित अन्य सभी संगठनों ने उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए. बैठक के पहले दिन ही कई संगठनों ने बीते साल किए गए कार्यों और आगामी कार्यक्रमों का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। इस बैठक में संघ के प्रमुख नेताओं ने आगामी कार्यक्रमों में क्या बेहतर किया जा सके इसके लिए सुझाव दिए हैं।

Tags:    

Similar News