UP Nikay Chunav 2023: प्रत्याशियों का खर्च, नामांकन, गाइडलाइन... निकाय चुनाव के बारे में जानें वो सब जो जानना चाहते हैं

UP Nikay Chunav 2023: राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। शहर की सरकार बनाने के लिए 04 मई और 11 मई को वोट पड़ेंगे, मतगणना 13 मई को होगी। इस दौरान चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है

Update: 2023-04-10 12:55 GMT
यूपी नगर निकाय चुनाव की पूरी डिटेल

UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो गई है। शहर की सरकार चुनने के लिए दो चरणों (04, 11 मई) में मतदान होगा। रिजल्ट 13 मई को आएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को चुनावी अधिसूचना जारी कर दी है। प्रत्याशियों के लिए भी सख्त गाइडलाइन भी तैयार है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही किसी तरह के ट्रांसफर, पोस्टिंग और प्रमोशन पर रोक लगा दी गई है। कोई नई योजनाओं की भी घोषणा नहीं की जा सकेगी। आइये जानते हैं यूपी नगर निकाय के बारे में वह सभी डिटेल जो जानना चाहते हैं आप...

प्रथम चरण का नामांकन- 17 अप्रैल तक

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना- 10 अप्रैल
निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना- 11 अप्रैल
नामांकन पत्रों का क्रय वह जमा करने की तारीख- 11 से 17 अप्रैल तक
नामांकन पत्रों की जांच- 18 अप्रैल
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 20 अप्रैल
चुनाव चिह्न आवंटन- 21 अप्रैल
मतदान- 04 मई
मतगणना- 13 मई

द्वितीय चरण का नामांकन- 24 अप्रैल तक

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना- 16 अप्रैल
निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना- 17 अप्रैल
नामांकन पत्रों का क्रय वह जमा करने की तारीख- 17 से 24 अप्रैल तक
नामांकन पत्रों की जांच- 25 अप्रैल
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 27 अप्रैल
चुनाव चिह्न आवंटन- 28 अप्रैल
मतदान- 11 मई
मतगणना- 13 मई

मेयर: 1 हजार का नामांकन पत्र, जमानत राशि 12 हजार

मेयर पद के लिए नामांकन पत्र एक हजार रुपये में मिलेगा जबकि जमानत राशि के तौर पर प्रत्याशी को 12 हजार रुपये प्रत्याशी को जमा कराने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व महिला उम्मीदवारों को इसका आधा चुकाना होगा। उन्हें नामांकन पत्र के लिए 500 रुपये व जमानत राशि के लिए छह हजार रुपये जमा करने होंगे।

पार्षद: 400 का नामांकन पत्र, जमानत राशि 2500 रुपए

पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र 400 रुपये मिलेगा। जमानत राशि के तौर पर 2500 रुपये जमा करने होंगे। आरक्षित वर्गों के प्रत्याशियों को यह धनराशि आधी ही देनी होगी।

नपापअ अध्यक्ष: 500 रुपए का नामांकन पत्र

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र 500 रुपये का मिलेगा। इस पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को जमानत राशि के तौर पर 08 हजार रुपये जमा करने होंगे। आरक्षण के लिए नियमानुसार छूट रहेगी।

सदस्य: 200 रुपए का नामांकन, 02 हजार जमानत राशि

सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के बदले 200 रुपये चुकाने होंगे। जमानत राशि के तौर पर इन्हें 02 हजार रुपए जमा करने होंग। सभी श्रेणियों में आरक्षित वर्ग के सभी प्रत्याशियों को इसका आधा ही वहन करना होगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष: 250 रुपए का नामांकन पत्र

नगर पंचायत अध्यक्ष पद नामांकन पत्र 250 रुपये व जमानत राशि 05 हजार रुपये जमा करनी होगी। सभी श्रेणियों में आरक्षित वर्ग के सभी प्रत्याशियों को इसका आधा ही वहन करना होगा।

सदस्य नगर पंचायत: 100 रुपए का नामांकन

सदस्य नगर पंचायत पद के उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र 100 रुपये मिलेगा, जबकि जमानत राशि के तौर पर 02 हजार रुपये जमा करने होंगे।

खर्च की सीमा

महापौर (80 वार्ड से कम) - 35 लाख रुपये
महापौर (80 वार्ड या अधिक)- 40 लाख रुपये
पार्षद (नगर निगम)- 03 लाख रुपये
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद (25-40 वार्ड) - 09 लाख रुपये
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद (41-55 वार्ड)- 12 लाख रुपये
सदस्य, नगर पालिका परिषद - 02 लाख रुपये
अध्यक्ष नगर पंचायत- 5 लाख रुपये
सदस्य नगर पंचायत- 50 हजार रुपये

प्रत्याशियों के लिए दिशा-निर्देश

चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, सभा, जुलूस या रैली के आयोजन के लिए आयोग से अनुमति लेनी होगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर या साउंड बॉक्स का प्रयोग की छूट नहीं। धार्मिक या समाजिक भावनाओं को आहत करने वाले भाषण, प्रतीक या लिखित प्रचार सामग्री का इस्तेमाल पूरी बैन किया गया है। इसके अलावा वोट के लिए जातीय, साम्प्रदायिक या धार्मिक भावनाओं का सहारा नहीं लिया जाएगा। चुनावी सभा में गड़बड़ी, वोटर को रिश्वत देना, डराना-धमकाना, शराब या कोई और नशे का सामान बांटना अपराध की श्रेणी में गिना जाएगा।

ट्रांसफर, प्रमोशन और नई योजनाओं पर रोक

निकाय चुनाव की तारीखों का एलान होते ही प्रदेश भर में आचार संहिता लागू हो गई है। अब 14 मई तक कर्मचारियों के तबादले, नियुक्ति और पदोन्नति नहीं की जा सकेगी। इस दौरान न ही नई योजनाएं लागू की जा सकेंगी। निकाय क्षेत्रों में सिर्फ चालू विकास कार्य ही कराये जाएंगे। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में नये विकास कार्यों की शुरुआत पर रोक रहेगी।

कुल मतदाता

निकाय चुनाव में इस बार कुल 4.32 करोड़ (4,32,29,379) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वर्ष 2017 के मुकाबले इस बार 36,33,832 मतदाता बढ़े हैं। इस बार 13752 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जबकि मतदान स्थलों की संख्या बढ़कर 43198 हो गई है। सबसे ज्यादाग 3115891 मतदाता लखनऊ जिले में हैं और सबसे कम 1177317 मतदाता अलीगढ़ जिले में हैं।

निकाय क्षेत्रों का विस्तार

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इस बार निकाय क्षेत्रों का विस्तार हुआ है और 107 नये निकाय बनाये गये हैं। वार्डों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पहले ये 12007 थे अब इनकी संख्या 13924 पहुंच गई है।

14684 पदों पर चुनाव

महापौर- 17
पार्षद- 1420
नगर पालिका अध्यक्ष- 199
नगर पालिका सदस्य- 5327
नगर पंचायत के अध्यक्ष- 544
नगर पंचायत सदस्य- 7178

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की 199 सीटें

अनारक्षित- 89
महिला- 33
ओबीसी- 30
ओबीसी महिला- 23
एससी महिला- 16
एससी- 08

नगर पंचायतों में अध्यक्ष

अनारक्षित- 240
ओबीसी- 76
ओबीसी महिला- 75
महिला- 69
एससी महिला- 61
एससी- 23

महापौर की 17 सीटें

अनारक्षित- 8
महिला- 3
ओबीसी महिला- 2
एससी महिला- 01
एससी- 1

महापौर: पीएम-सीएम के गढ़ अनारक्षित

लखनऊ- महिला
आगरा- एससी महिला
झांसी- एससी
शाहजहांपुर- ओबीसी महिला
फिरोजाबाद- ओबीसी महिला
सहारनपुर- पिछड़ा वर्ग
कानपुर- महिला
गाजियाबाद- महिला
वाराणसी- अनारक्षित
प्रयागराज- अनारक्षित
अलीगढ़- अनारक्षित
बरेली- अनारक्षित
मुरादाबाद- अनारक्षित
गोरखपुर- अनारक्षित
अयोध्या- अनारक्षित
मथुरा-वृंदावन- अनारक्षित

पहला चरण (04 मई): लखनऊ समेत 37 जिले

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर।

दूसरा चरण (11 मई): अयोध्या सहित 38 जिले

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकरीबनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर।

Tags:    

Similar News