UP Panchayat Election: दूसरे चरण में 72 फीसदी मतदान, कई जगह हिंसक झड़प

Update:2021-04-19 07:33 IST
Live Updates - Page 3
2021-04-19 02:06 GMT


20 जिलों में 52623 पोलिंग बूथों पर 3 करोड़ 23 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्‍य की 787 सीटों के लिए 11 हजार 483 उम्‍मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्‍य की 19 हजार 653 सीटों के लिए 85232 प्रत्‍याशी, ग्राम प्रधान की 14897 सीटों के लिए 121906 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत वार्ड की 187781 सीटों के लिए 130305 उम्मीदवार मैदान में हैं।


Tags:    

Similar News