UP पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर, जल्द ये फैसला ले सकती है योगी सरकार
कोरोना वायरस ने देश में तबाही मचा रखी है। कई राज्य इस महामारी से त्रस्त है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब इसका राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव 2020 पर पड़ता दिखाई दे रहा है।
लखनऊ: कोरोना वायरस ने देश में तबाही मचा रखी है। कई राज्य इस महामारी से त्रस्त है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब इसका राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव 2020 पर पड़ता दिखाई दे रहा है। कोरोना महामारी के चलते पंचायत चुनाव के टलने के आसार पैदा हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद भी उत्तर प्रदेश की सरकार ने चुनाव आयोग को अब तक चुनावी प्रक्रिया के संबंध में कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव को लगभग छह महीने तक के लिए स्थगित किया जा सकता है। इस दौरान वर्तमान में जो ग्राम प्रधान है उनको ही प्रशासक बनाकर उनसे विकास कार्यों को कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें...PM मोदी 17 सितंबर को मनाएंगे 70वां जन्मदिन, ये विशेष कार्यक्रम होंगे आयोजित
दरअसल वर्तमान पंचायतों का कार्यकाल इसी साल 25 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है। कोरोना संकट के बीच अक्टूबर-नवंबर में पंचायत चुनाव करवा पाना प्रशासन के लिए काफी कठिन है। पंचयात चुनाव कराने के चुनाव आयोग को कम से कम छह महीने का समय चाहिए होगा।
यह भी पढ़ें...खत्म होगा कोरोना: इस देश ने बना ली वैक्सीन, खूशी से झूम उठे लोग
चुनाव आयोग ने हाल ही में एक सितंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य के लिए आदेश जारी किया था, लेकिन बीते शुक्रवार को यह आदेश वापस ले लिया। बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा ने 19 अगस्त को जिलों को एक पत्र भेजा था। यह पत्र एक सितंबर से पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में था। इसको लेकर आयोग की तरफ से कहा गया कि यह पत्र त्रुटिवश जारी हो गया।
यह भी पढ़ें...पहला फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, ये होगी प्रक्रिया
चुनावी प्रक्रिया के लिए चाहिए इतना समय
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने में कम से कम 40 दिन का समय लगेगा। 25 दिसंबर को प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अब ऐसे में साफ है कि सरकार के पास चुनाव टालने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार जल्द ही पंचायत चुनाव पर कोई फैसला ले सकती है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।