सऊदी में फंसे भारतीयों की मदद के लिए आगे आई UP पुलिस, प्रमुख सचिव गृह को लिखा पत्र

Update:2016-11-22 21:02 IST
वैलेंटाइन डे पर DGP की युवाओं को नसीहत, कहा- कानून के साथ-साथ दूसरों का भी करें सम्मान

लखनऊ: सऊदी अरब में फंसे भारतीयों की मदद के लिए यूपी पुलिस अपने स्तर से कदम उठाने का फैसला लिया है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा को पत्र लिखा है।

यूपी पुलिस के ट्विटर हैण्डल पर आए कई ट्वीट

दरअसल, यूपी पुलिस के ट्विटर हैण्डल पर पिछले कुछ माह से जेद्दाह, सऊदी अरब में काम करने वाले यूपी के निवासियों ने अपने वेतन के भुगतान न होने और उनके वहां फंसे होने को लेकर लगातार ट्वीट किया है। इनमें से कुछ के द्वारा अपने वीडियो भी अपलोड किए गए हैं। फरियादियों ने अपना नाम और फोन नंबर भी दिया है।

प्रमुख सचिव, गृह को लिखा पत्र

इन शिकायतों के मिलने के बाद यूपी वासियों की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने प्रमुख सचिव, गृह देवाशीष पांडा से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि वह अपने स्तर से विदेश मंत्रालय/दूतावास से पत्राचार कर मदद हेतु आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है।

पहले विदेश मंत्रालय को करते थे फॉरवर्ड

इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस अपने ट्विटर हैण्डल पर से जेद्दाह, सऊदी अरब में फंसे नागरिकों का ट्वीट मिलने पर विदेश मंत्रालय के ट्विटर हैण्डल एवं विदेश राज्य मंत्री के ट्विटर हैण्डल पर फारवर्ड कर रहा था।

Tags:    

Similar News