बर्थडे पार्टी में दरोगा को लगी गोली, शराब के नशे में इंस्पेक्टर पर लगाया ये बड़ा आरोप

यूपी के बरेली से बड़ी खबर आई है। यहां सिपाही के बर्थडे पार्टी में गोली लगने से एक दरोगा बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।

Update:2020-08-18 17:34 IST
यूपी पुलिस की फाइल फोटो

बरेली: यूपी के बरेली से बड़ी खबर आई है। यहां सिपाही के बर्थडे पार्टी में गोली लगने से एक दरोगा बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां पर उसका इलाज अभी भी जारी है। पुलिस के अधिकारियों को जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी मिली वे फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी।

अभी तक जो शुरूआती जानकारी इस केस में निकलकर सामने आई है, उसके मुताबिक घायल सिपाही का नाम संजय सोमवंशी है और वह फर्रुखाबाद का रहने वाला है।

भारत ने बताई नेपाल के दावों की हकीकत, विवादित नक्शे पर कही ये बात

पिस्तौल की फाइल फोटो

पार्टी में वक्त नशे में था दरोगा

वह बरेली के कैंट थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि दरोगा संजय सोमवंशी अपने साथी सिपाही के बर्थडे पार्टी में शरीक होने के लिए युग वीणा पैलेस गए थे। पार्टी में जमकर शराब चली, जिसमें संजय ने भी जमकर शराब पी थी। उसी दौरान अचानक से दरोगा संजय की लाइसेंसी पिस्टल से फायर हो गया, जिसमें वे जख्मी होकर गये।

बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती के वक्त नशे की हालत में दरोगा ने अपने ही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसी बातें भी सामने आई है कि उन दोनों के बीच बीते कुछ समय से तनातनी चल रही थी।

फिलहाल अब ये मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है और इस मामले की जांच की बात कह रहे हैं।

पुलिस की फाइल फोटो

नेपाल ने बदली चाल: भारत-चीन के रिश्तों पर कही ये बड़ी बात…

जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

इस पूरे प्रकरण में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि निजी पार्टी के दौरान दरोगा गोली लगने से इंजर्ड हुआ है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook से भाजपा की सांठगांठ: प्रियंका गांधी का आरोप, हेट स्पीच पर कही ये बात

Tags:    

Similar News