थाने में युवक को पीटने वाला सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, होमगार्डों पर भी होगी कार्रवाई

Update:2017-11-18 21:21 IST

लखनऊ : महराजगंज जिले के पनियरा थाने में चोरी के आरोपी युवक को पीटने वाले सब इंस्पेक्टर केशरी नंदन शाही को सस्पेंड कर दिया गया है। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की खूब फजीहत हुई थी। एसपी महाराजगंज आरपी सिंह के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहे होमगार्ड्स की भी पहचान हो गई है। उन पर कार्रवाई के लिए कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स को भी पत्र लिखा जा रहा है।

ये भी देखें: नोएडा एनकाउंटर के बाद बैकफुट पर आई यूपी पुलिस, तो सामने आए योगी

दरअसल पिछले ​महीनों पनियरा इलाके में एक महिला के घर ताला तोड़कर चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा था। वायरल वीडियो में उस लड़के को एक होमगार्ड ने जमीन पर बिठाया था और आरोपी दारोगा उसे बेरहमी से पीट रहा था। लड़का बार-बार पुलिस वालों के पैर पकड़कर रहम की भीख मांग रहा था। पर उसे डंडे और लात से मारा जा रहा था। ​विभाग के आला अफसरों के दखल के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लिया।

महिला ने थाने में चोरी का जो केस दर्ज कराया था। दारोगा केसरी नंदन शाही को उस मामले की विवेचना सौंपी गई थी। पड़ताल में पता चला कि इस मामले में नामजद दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य नहीं होेने के कारण अभी किसी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अभी इस मामले की विवेचना चल रही है। अब इस मामले की विवेचना एसओ पनियरा को सौंपी गई है।

Tags:    

Similar News