Meerut News: पुलिसवाले ने पार की हदें, दो माह के बच्चे को बेरहमी से लटकाया, फोटो वायरल
मेरठ में एक पुलिसवाले का हैवानियत वाला चेहरा देखने को मिला है। ये पुलिसकर्मी दो माह के बच्चे को खींचकर एक हाथ से लटका कर ले जाता दिखाई दे रहा है।
मेरठ पुलिस की एक फोटो सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है। जिसमें पुलिसवाले ने सारे हदें पार कर दी हैं। एक खाकीधारी से ऐसी उम्मीद जनता को बिल्कुल भी नहीं होती, लेकिन मेरठ में ऐसा ही हुआ है। वायरल हो रही तस्वीर में एक सिपाही दो माह के मासूम को खींचकर एक हाथ में लटका कर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसे किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब वह तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फोटो वायरल होने के बाद मेरठ के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस फोटो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने जांच की बात कही है।
क्या हुआ था?
दरअसल ये पूरा मामला बेगल पुल का है, यहा फुटपाथ पर कुछ शराब के नशे में लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर हमला कर दिया था। उन लोगों ने पुलिसवालों पर पथराव भी किए, जिसमें दो पुलिसकर्मियों घायल हो गए। जिसके बाद पुलिसवाले भी एक्शन में आ गए और वहां मौजूद लोगों को वहां से हटाने लगे। इसी दौरान एक पुलिसवाले ने दो माह के बच्चे को घसीटकर एक हाथ से उठाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी फोटो वायरल हो रही है।
पुलिस अधिकारी ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही फोटो पर पुलिस अधिकारियों की नजर गई तो उन्होंने आनन-फाइन में अपने सरकारी ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर दिया। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि दो पक्षों का झगड़ा था, इनमें से एक पक्ष का छोटा बच्चा वहीं रह गया था। वो पत्थकरों में फंसा था और पुलिसकर्मी ने उसे वहां से हटाया। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर गलत तरीके से वायरल किया गया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि फिर भी इस मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी। वहीं हंगामा करने वालों की पहचान कर पुलिस ने अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।