UP Politics: CM योगी ने शिवपाल को कहा 'लोहियावादी', अखिलेश बोले- इन्हें चाचा की बड़ी चिंता
UP Politics: योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष से कहा, 'आप बात-बात पर लोहिया जी के समाजवाद की बात करते हैं, मगर ऐसा आपकी पार्टी के आचरण में दिखता नहीं है।'
Uttar Pradesh Assembly: यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में सीएम योगी ने जहां प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लोहिया के विचारों से भटकने का भी आरोप लगाया। लगे हाथों आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव की तारीफ की।
यूपी विधानसभा की कार्यवाही पर आप नजर डालें तो सदन में आजकल एक-दूसरे की तारीफों में कसीदे गढ़े जा रहे हैं। यह दौर आज भी जारी रहा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने जहां गुरुवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की खुले मन से तारीफ की थी। तो आज बारी सीएम योगी की थी। दरअसल, शुक्रवार को सीएम योगी ने कहा कि अगर सपा जीत जाए तो अच्छा है लेकिन अगर बीजेपी जीती तो EVM में गड़बड़ी कर दी गई थी। विपक्ष जनता का निरादर ना करे।
'विपक्ष जनता का निरादर ना करे'
सीएम योगी ने शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सीएम योगी ने विधानसभा में कहा, 'विपक्ष जनता का निरादर ना करे। क्योंकि, जनता जानती है कि कौन रोजगार दे रहा है। कौन उन्हें राशन दे रहा है। कौन निवेश ला रहा है। इसलिए जनता ने भाजपा नेतृत्व पर विश्वास करते हुए उसे फिर से सत्ता सौंपी है।' उन्होंने कहा, 37 सालों बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का मौका मिला। यह जनादेश है। इसका सम्मान होना चाहिए।' इस दौरान वो बोले, 'डबल इंजन वाली सरकार ने डबल स्पीड से काम किया है। परिणाम सबके सामने है।'
शिवपाल जी में झलकता है लोहियावाद
इसके बाद, योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को उनके समाजवादी विचारधारा से भटकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'आप बात-बात पर लोहिया जी के समाजवाद की बात करते हैं, मगर ऐसा आपकी पार्टी के आचरण में दिखता नहीं है। हां, शिवपाल जी (शिवपाल यादव) के लेख और आचरण में ये जरूर झलकता है।'
कल शिवपाल ने गढ़े थे कसीदे
गौरतलब है कि इससे पहले, यूपी विधानसभा में शिवपाल यादव ने कल सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने सीएम को ईमानदार और मेहनती बताया था। शिवपाल ने योगी की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए कहा था कि, वो संत हैं। प्रदेश को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं।'
'इन्हें चाचा की बड़ी चिंता है'
वहीं आज, सीएम आदित्यनाथ को जब बोलने का मौका मिला तो उन्होंने शिवपाल की दिल खोलकर तारीफ की। शिवपाल सिंह यादव की तारीफ करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने कहा, कि 'मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने अपने क्षेत्र में लैपटॉप और टैबलेट वितरण का कार्य संपन्न कराया। सदन में इन्हीं चर्चाओं के बीच जब नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव बारी आई तो उन्होंने कहा, कि 'इन्हें चाचा की बड़ी चिंता है।'
हालांकि, इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से कई ऐसी बातें हुईं जब सदन ठहाकों से गूंज उठा। हल्के-फुल्के वाद-प्रतिवाद और तंज के बीच यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार को चली।