UP Politics : अखिलेश यादव ने उठाया बिजली का मुद्दा, बोले - बिल बढ़ाकर करेंगे जनता का शोषण
UP Politics : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान जारी कर भाजपा पर निशाना साधा है।;
UP Politics : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान जारी कर भाजपा पर निशाना साधा है। बिजली व्यवस्था के निजीकरण का उन्होंने विरोध जताया है। अखिलेश ने कहा कि पहले भाजपाई बिजली का निजीकरण करेंगे, फिर बिजली की रेट बढ़ाएँगे, उसके बाद कर्मचारियों की छँटनी करेंगे, फिर ठेके पर लोग रखेंगे और ठेकेदारों से भाजपाई कमीशन लेंगे। फिर बिजली का बिल बढ़ाकर जनता का शोषण करेंगे। बढ़े बिल का हिस्सा बिजली कंपनियों से पिछले दरवाज़े से लेंगे, फिर भाजपाई इस भ्रष्ट कमाई का सरकार बनाने में इस्तेमाल करेंगे, सरकार बनाकर जनता की जेब खाली करने का यही कुचक्र किसी और रूप में दोहराएँगे।
क्या पता पानी के निजीकरण का भी आए नंबर
अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली के बाद क्या पता पानी के निजीकरण का भी नंबर आ जाए। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को कर्मचारियों और आम जनता के गुस्से और आक्रोश का भी डर नहीं है क्योंकि ये चुनाव वोट से नहीं, खोट से जीतते हैं। जहां जनता सजग होती है और प्रशासन ईमानदार होता है, वहां भाजपा वाले हार जाते हैं।
एक यूनिट बिजली का नहीं किया उत्पादन
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाइयों ने एक यूनिट बिजली का उत्पादन किया नहीं। सस्ती और निरंतर सुलभ बिजली के लिए न तो जेनरेशन बढ़ाया है, न ट्रांसमिशन को सुदृढ़ बनाया है और न ही डिस्ट्रिब्यूशन को सुधारा है। इसकी जगह भाजपाइयों ने बिजली जैसी जनता की बुनियादी ज़रूरत को पैसे ‘जेनरेशन’ की मशीन मान लिया है, पैसे का ‘ट्रांसमिशन’ इधर से उधर किया है और पैसे का आपस में मिल बाँटकर ‘डिस्ट्रिब्यूशन’ कर लिया है। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ और लूट की नीति पर काम करती है। सरकारी बजट लूटने और जनता की जेब काटने के लिए नयी-नयी रणनीति बनाती है। भाजपा का उद्देश्य लोक कल्याण और जनकल्याण नहीं है। वह अपने लाभ के लिए जनता का शोषण करती है। भाजपा की शोषणकारी नीति से कर्मचारी और जनता त्रस्त है। 2027 में प्रदेश की जनता भाजपा की अन्यायी शासन का अंत कर देगी।