UP News: यूपी रोडवेज का बड़ा फैसला, अब गावों से जुड़ेगी बसें, पहले फेज में ये जिले किए शामिल
UP News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 24 नई बसों को अपने बेड़े में शामिल करने का फैसला लिया है। ये नई बसें बाराबंकी, रायबरेली, और उन्नाव के गांवों से चलेंगी।;
UP News: ग्रामीण क्षेत्रों में बसों के संचालन न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे सबसे ज्यादा समय की बर्बादी होती है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की तीन जिलों के ग्रामीण इलाकों की स्थिति बदलने जा रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 24 नई बसों को अपने बेड़े में शामिल करने का फैसला लिया है। ये नई बसें बाराबंकी, रायबरेली, और उन्नाव के गांवों से चलेंगी। करीब 36 गांवों को बसों की सुविधा इसी महीने यानी कि जुलाई में मिलने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी लखनऊ से जुड़े हुए करीब 900 गांव है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने इन सभी गांवों में बसों की सेवाएं देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम प्रशासन ने पहले चरण में 24 बसों को लखनऊ के बस बेड़े में शामिल करने की मंजूरी दी है। इन 24 बसों के संचालन हो जाने से करीब तीन हजार यात्रियों की यात्रा सुगम हो जाएगी। यह बसें प्रत्येक दिन चार चक्कर लगाकर यात्रियों को गांवों से शहर और शहर गांव ले जाने का काम करेंगी।
बता दें कि अभी केवल 24 बसों को लखनऊ के बेड़े में शामिल होने की मंजूरी मिली है, जल्द ही इन बसों के रूट चार्ट, और समय सारणी जारी कर दी जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि नई बसों का संचालन इसी जुलाई महीने से शुरू हो जाएगा। चालकों और परिचालकों को इन बसों में नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। उन्होने कहा कि एक बस को एक दिन में लगभग 550 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही ग्रामीणों के दिन बहुरने वाले है, उन्हे अब गांव से शहर जाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।