UP Vidhansabha: विधानसभा में मानसून सत्र के बीच शिवपाल का बयान, बोले- सीएम योगी ने केशव को पकड़ाया झुनझुना
UP Vidhansabha LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4 मंत्रियों का कराया परिचय
UP Vidhansabha LIVE: पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री के रूप में आम प्रकाश राजभर, प्रदेश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में अनिल कुमार, प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री के रूप में दरा सिंह चौहान और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सुनील शर्मा को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। सीएम ने सदन में इन सभी का परिचय कराया।
UP Vidhansabha LIVE: स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से विपक्ष का सवाल
UP Vidhansabha LIVE: मानसून सत्र की शुरुआत डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से सवालों से हुई। नेता प्रतिपक्ष और विधायक अतुल प्रधान सहित कई विधायकों ने स्वास्थ्य व्यवस्था और विभाग की भर्तियों पर सवाल किया। जिसपर मंत्री ने जवाब दिया।
UP Vidhansabha Live: सीएम योगी पहुंचे विधानसभा
UP Vidhansabha Live: यूपी विधानसभा में आज सुबह 11 बजे से मानसून सत्र की कार्यवाही शुरु हो गई है। सीएम योगी विधायक दल की बैठक के बाद विधानसभा पहुंच गए हैं। इस दौरान कई विधायक सीएम योगी से मिलते नजर आए।
UP Politics: लखनऊ विधानमंडल में भाजपा विधायक दल की बैठक
UP Politics: मानसून सत्र से पहले लखनऊ विधानमंडल में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे। लंबे वक्त से कैबिनेट मीटिंग से दूरी बना चुके केशव प्रसाद मौर्य एक बार फिर सीएम योगी के साथ बैठक में नजर आए।