लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश लेकर गुरुवार (23 अगस्त) को लेकर 12 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘अटल अस्थि कलश’: राजनाथ आज अस्थियां लेकर पहुंचेंगे राजधानी, ये है डायवर्जन रूट प्लान
अटल जी का अस्थि कलश आज पहुंचेगा लखनऊ
- अस्थि कलश यात्रा एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन, आलमबाग, चारबाग, बर्लिंगटन चौराहा व हज़रतगंज स्थित बीजेपी कार्यालय होते झूलेलाल पार्क हुए पहुंचेगी।
- झूलेलाल पार्क में 3 बजे से 6 बजे तक श्रद्धांजलि सभा मनाई जाएगी।
- अस्थि कलश यात्रा के साथ ही श्रद्धांजलि सभा में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ विपक्ष के भी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।