मेडिकल कचरे के लिए जिला अस्पताल में हो रहा है इन डस्टबिन का प्रयोग!

जिला अस्पताल में लाखों रुपये की लागत से बनाया गया ट्रामा सेंटर जहां चिकित्सकों तथा अन्य चिकित्सीय सुविधाओं की कमी के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है तो वहीं विभागीय लापरवाही के चलते सेन्टर के लिए बनाई गईं पानी की टंकी कचरे के लिए इस्तेमाल होने लगी हैं। मरीजों के तीमारदारों सहित विभागीय मेडिकल कचरा पानी की टंकी में दुर्गन्ध बिखेर रहा है। सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा जिला अस्पताल में बना ट्रामा सेंटर सफेद हाथी साबित हो रहा है। ट्रामा सेन्टर में मात्र एक चिकित्सक की तैनाती है तो वहीं अन्य सुविधाओं से भी यह अभी वंचित है। ट्रामा सेन्टर की मशीने जिला अस्पताल में लगाई जा रहीं हैं।;

Update:2018-12-24 17:36 IST

कन्नौज: कन्नौज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते जिला अस्पताल में बने ट्रामा सेंटर की हजारों रुपये कीमत की पानी की टंकियों में मेडिकल कचरा भरा है, जिससे वह भविष्य में पानी के लिए भी नहीं बची। देखने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इनकी सफाई नहीं कराई, जिससे सरकार की मंशा विफल हो रही है।

ये भी पढ़ें— अब एग्ज़ामिनर को अपनी जेब से देने पड़ेंगे पैसे,लखनऊ यूनिवर्सिटी में गेस्ट हॉउस का शुल्क बढ़ा

बदहाली आई सामने

जिला अस्पताल में लाखों रुपये की लागत से बनाया गया ट्रामा सेंटर जहां चिकित्सकों तथा अन्य चिकित्सीय सुविधाओं की कमी के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है तो वहीं विभागीय लापरवाही के चलते सेन्टर के लिए बनाई गईं पानी की टंकी कचरे के लिए इस्तेमाल होने लगी हैं। मरीजों के तीमारदारों सहित विभागीय मेडिकल कचरा पानी की टंकी में दुर्गन्ध बिखेर रहा है। सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा जिला अस्पताल में बना ट्रामा सेंटर सफेद हाथी साबित हो रहा है। ट्रामा सेन्टर में मात्र एक चिकित्सक की तैनाती है तो वहीं अन्य सुविधाओं से भी यह अभी वंचित है। ट्रामा सेन्टर की मशीने जिला अस्पताल में लगाई जा रहीं हैं।

ये भी पढ़ें— प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस महिला मोर्चा के समर्थकों ने प्रदर्शन किया

पानी की जगह कचरे का हो रहा इस्तेमाल

हद तो तब हो गई जब विभागीय लापरवाही के चलते ट्रामा सेन्टर के लिए बनाई गईं पानी की टंकी कचरे के लिए इस्तेमाल होने लगीं। आपको बता दें कि सेन्टर के लिए पानी की तीन टंकियां हैं, जिन्हें छत पर रखा जाना था, लेकिन इन्हें छत पर नहीं लगाया गया। अब इन टंकियों में जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदारों सहित अस्पताल के कर्मचारियों ने कचरा डालना शुरू कर दिया। टंकियों में ऊपर तक भरा कचरा दुर्गंन्ध फेंक रहा है। इस संबध में सीएमएस डा.राजेन्द्र प्रसाद शाक्य का कहना है कि ट्रामा सेन्टर में चिकित्सकों की तैनाती के लिए निदेशालय को पत्र भेजा गया है, जल्द ही विधिवत कार्य चालू हो जाएगा। पानी की टंकियों की भी साफ-सफाई कराकर उन्हें लगाया जाएगा|

ये भी पढ़ें— 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पुलिस सप्ताह मनाएगी UP पुलिस, DGP ने पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

Tags:    

Similar News