बीजेपी ने बदला यूपी प्रभारी, अखिलेश से जानिए क्यों हुआ ऐसा
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, इस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने प्रभारी को सिर्फ इसलिए बदला ताकि पीएम नरेंद्र मोदी की सीट बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे करने के बावजूद जमीन पर कोई काम नहीं किया।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, इस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने प्रभारी को सिर्फ इसलिए बदला ताकि पीएम नरेंद्र मोदी की सीट बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे करने के बावजूद जमीन पर कोई काम नहीं किया।
ये भी देखें : ‘मणिकर्णिका’ से नाराज हुई करणी सेना, कंगना बोलीं- बर्बाद कर दूंगी
उन्होंने कहा, बीजेपी के सांसद कभी अपने क्षेत्र में नहीं गए। अब यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी अपने 60 फीसदी उम्मीदवारों को बदलने जा रही है। लेकिन यह सारी तरकीबें काम नहीं आएंगी।
ये भी देखें :भारत-पाकिस्तान को लेकर बनी फिल्में सफलता की गारंटी
सपा अध्यक्ष ने कहा, यूपी हमेशा से ही देश की राजनीति में बदलाव लाता रहा है। इस बार उत्तर प्रदेश के लोग देश का पीएम बदल देंगे। हमारी लड़ाई बीजेपी के साथ है और हमें जनता का सहयोग मिल रहा है।